व्‍यापार

घरेलू बाजार में पिछले साल बिके रिकॉर्ड 37.93 लाख यात्री वाहन

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में वाहनों की बिक्री के लिहाज से 2022 शानदार साल रहा। सेमीकंडक्टर आपूर्ति का संकट कम होने और मजबूत मांग के दम पर पिछले साल घरेलू बाजार में रिकॉर्ड 37.93 यात्री वाहन बिके। बिक्री का यह आंकड़ा 2021 में बिके 30.82 लाख यात्री वाहनों के मुकाबले 23 फीसदी ज्यादा है।

इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया, ह्यूंडई और टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक कारें बेचीं। टोयोटा किर्लोस्कर और स्कोडा जैसी कंपनियों ने भी रिकॉर्ड वाहन बेचे। मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी कैलेंडर वर्ष के लिहाज से 2022 में सबसे ज्यादा यात्री वाहनों की थोक बिक्री हुई। इससे पहले 2018 में 33.3 लाख यात्री वाहन बिके थे।

एसयूवी की विशेष मांग
आंकड़ों के मुताबिक, कुल बिक्री में 10 लाख रुपये या इससे अधिक कीमत के यात्री वाहनों की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी रही।

  • ग्राहकों में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की विशेष रूप से मांग रही। यात्री वाहनों की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी 42.3% रही।

दिसंबर में मारुति की बिक्री घटी, ह्यूंडई और टाटा मोटर्स में उछाल
मारुति सुजुकी के वाहनो की कुल थोक बिक्री दिसंबर, 2022 में 9% घटकर 1,39,347 इकाई रह गई। दिसंबर, 2021 में यह आंकड़ा 1,53,149 इकाई रहा था। इस दौरान घरेलू बाजार में कंपनी के वाहनों की थोक बिक्री 9.91% घटकर 1,13,535 इकाई रह गई। हालांकि, ह्यूंडई की थोक बिक्री 20.2% बढ़कर 38,831 इकाई पहुंच गई।

टाटा मोटर्स ने 40,043 यात्री वाहन बेचे। यह दिसंबर, 2021 में बिके 35,299 यात्री वाहनों से 13.4% ज्यादा है। एमजी मोटर की बिक्री में 53%, स्कोडा में 48% और होंडा कार्स में 7% की तेजी रही। हालांकि, टोयोटा किर्लोस्कर के वाहनों की बिक्री में 3.8% गिरावट रही।

10 लाख के लक्ष्य से चूक सकते हैं ई-दोपहिया वाहन
चालू वित्त वर्ष में ई-दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 लाख इकाई के तय लक्ष्य से 20 फीसदी कम रह सकती है। सोसायटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने कहा, सरकार ने 1,100 करोड़ रुपये की सब्सिडी रोक रखी है।

Share:

Next Post

नया साल 2023 वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए और अधिक चुनौतीपूर्ण, IMF प्रमुख ने चीन पर कही ये बड़ी बात

Mon Jan 2 , 2023
नई दिल्ली। नया साल पिछले वर्षों के की तुलना में आर्थिक दृष्टि से और कठिन साबित होने वाला है। आईएमएफ के प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जियोर्जिएवा ने सीबीएस संडे के फेस द नेशन कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही है। आईएमएफ एमडी ने रविवार को कहा कि वर्ष 2023 में वैश्विक विकास के प्रमुख इंजन अमेरिका, […]