देश

धौलपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस में कडा मुकाबला

धौलपुर। नगर निकाय चुनाव में धौलपुर नगर परिषद में भाजपा और कांग्रेस में कडा मुकाबला रहा है। रविवार को धौलपुर पालीटैक्निक कालेज में हुई मतगणना में धौलपुर नगर परिषद में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। नगर परिषद धौलपुर के 60 वार्डों में से 22 में इंडियन नेशनल कांग्रेस, 22 में भारतीय जनता पार्टी,एक वार्ड बसपा एवं 15 वार्डो में निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कराई है। बाडी और राजखेड़ा नगर पालिका में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। नगर पालिका बाडी में कांग्रेस ने 26 सीटें जीती, जबकि भाजपा मात्र 3 सीट पर सिमट गई। 16 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं।
नगर परिषद धौलपुर, नगर पालिका बाड़ी एवं राजाखेड़ा के लिए अध्यक्ष पद के लिए लोक सूचना जारी 14 दिसंबर को जारी होगी।  नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की तिथि 15 दिसंबर, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 दिसंबर को प्रात: 10 बजे से, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर दोपहर 3 बजे तक, चुनाव चिन्हों का आवांटन नाम वापिस लेने के समय समाप्ति के तुरन्त पश्चात तथा मतदान की तिथि 20 दिसंबर 10 बजे से 2 बजे तक तथा मतगणना की तिथि मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात की जाएगी। उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन प्रक्रिया 21 दिसंबर को ही पूर्ण होगी। निर्वाचन की तिथि, बैठक का प्रारम्भ प्रात: 10 बजे, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण प्रात: 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11:30 बजे से, नाम वापिसी दोपहर 2 बजे तक, मतदान यदि आवश्यक हुआ तो दोपहर 2:30 बजे से सायं 5 बजे तक होगा तथा मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त पश्चात संपन्न कराई जाएगी।  

 

Share:

Next Post

किसानों के परिवार को मुआवजा और नौकरी दे सरकार : भूपेंद्र हुड्डा

Sun Dec 13 , 2020
जींद । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की जान गई है, सरकार को चाहिए कि उन किसानों के परिवारों को मुआवजा दे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। उन्होंने यह बात रविवार शाम को यहां उझाना गांव में किसान किताब सिंह चहल को श्रद्धांजलि देने […]