• img-fluid

    इंदौर में प्लायवुड से भरे ट्रक में आग लगी ड्राइवर-क्लीनर बाल-बाल बचे

  • July 12, 2024

    मकान में आग लगी, गाड़ी फंसी, बोरिंग के पानी से काम चलाना पड़ा

    इंदौर। धार रोड (Dhar Road) पर गधा टेकरी के पास कल देर रात प्लायवुड (plywood) से भरे एक ट्रक (truck) में आग (fire) लग गई। इस दौरान क्लीनर और ड्राइवर (driver and cleaner) बाल-बाल बच गए। वहीं कुलकर्णी भट्टा में एक मकान में आग लग गई। आग बुझाने पहुंची दमकल गाडिय़ां संकरी गली में फंस गई थीं। उस दौरान वहां लगे बोरिंग से पाइप लाइन जोडक़र आग पर नियंत्रण पाया गया।



    मिली जानकारी के अनुसार कल रात पौने दो बजे गधा टेकरी स्थित अभिनंदन पेट्रोल पंप के सामने गुजरात की तरफ से आ रहे एक बड़े ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इससे कैबिन और ट्रक का अन्य हिस्सा जल गया। दमकल सूत्रों के अनुसार ट्रक ड्राइवर स्वर्णसिंह तथा क्लीनर हरप्रीत ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई, वरना वे भी आग की चपेट में आ जाते। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसी प्रकार कुलकर्णी भट्टा के गांधी चौक में श्रीपाल विश्वकर्मा के मकान में रात को आग लग गई, जिसके कारण घर में रखे स्पीकर, एलईडी, साउंड सिस्टम के अलावा गृहस्थी का सामान जल गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी, वहां फायर गाड़ी जाने का रास्ता नहीं था। काफी दूर गाड़ी फंस गई थी। बाद में फायरकर्मियों ने दो बोरिंगों से लाइन जोडक़र आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है।

    Share:

    51 लाख पौधे लगा तो रहे हो, रखरखाव की जिम्मेदारी भी लेना पड़ेगी, रोजाना ट्रकों में भरकर आ रहे हैं इंदौर पौधे, पानी देने के लिए बोरिंग भी खुदवाना शुरू

    Fri Jul 12 , 2024
    ताई के बाद सिंधिया ने भी दी नसीहत, 11 लाख पौधों को लगाने के विश्व रिकॉर्ड की जोर-शोर से रेवतीरेंज में चल रही है रात-दिन तैयारियां इंदौर। ताई की तरह केन्द्रीय मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपनी माताजी के नाम पर पौधा रोपा और 51 लाख पौधारोपण के महाअभियान में अपनी भी जिम्मेदारी जताई। मगर साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved