बड़ी खबर

CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर कैश को लेकर एक वीडियो वायरल? जानिए क्या बोले एक्सपर्ट्स

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर Mi-17V5 से संबंधित एक कथित वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। कहा जा रहा है कि इस वीडियो के जरिए हेलिकॉप्टर क्रैश होने की वजह के अहम सुराग मिल रहे हैं। इसके अलावा फ्लाइट रिकॉर्डर (Flight Recorder) को भी महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा है। वायरल वीडियो को स्थानीय लोगों ने बनाया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि हेलिकॉप्टर बेहद कम ऊंचाई पर उड़ रहा है। फिर अचानक ये बादलों से टकराता है और फिर कुछ सेकंड के भीतर ही क्रैश हो जाता है।

इस मामले में ‘ट्राई सर्विस’ जांच की जा रही है। इस बीच अनुभवी हेलिकॉप्टर पायलटों (Helicopter Pilots) का कहना है कि वायरल वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि खराब मौसम और बादल क्रैश के मुख्य कारण हो सकते हैं। सरकार ने अब तक वीडियो की सत्यता से इंकार नहीं किया है।


क्या बोले रिटायर्ड हेलिकॉप्टर पायलट
भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन नितिन वेलडे ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि हेलिकॉप्टर एक घने बादल में घुस रहा है और शायद कुछ देर बाद क्रैश हो जाता है। उन्होंने कहा-वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि हेलिकॉप्टर की रफ्तार कम थी। बादलों में घुसने के बाद हेलिकॉप्टर नहीं दिखता है। वीडियो के शुरुआत और फिर मध्य में हेलिकॉप्टर की आवाज भी बदली हुई लग रही है।

एन्क्वायरी के बाद ही मिलेगा पूरा जवाब
उन्होंने कहा-हेलिकॉप्टर उड़ाते वक्त धरती साफ दिखना बेहद जरूरी होता है। इससे आपको इलाकों का अंदाजा लगता है। जब बादलों में होते हैं तो फिर आपको नीचे का अंदाजा नहीं लगता। पहाड़ी, तार, पेड़ किसी भी चीज का अंदाजा नहीं लग पाता। वास्तविकता में हेलिकॉप्टर किस चीज से टकराया, इसका जवाब एक्वायरी टीम की जांच के बाद ही मिलेगा।

अचानक सामने आने वाले कोहरा और बादल बन जाते हैं मुसीबत
कमांडर केपी संजीव कुमार का कहना है कि कन्नूर के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ होता है और आसमान चमकता रहता है, लेकिन ठंड के मौसम में कम ऊंचाई पर बादल और कोहरा अक्सर दिखते हैं। कई बार ये अचानक आपके सामने आ जाते हैं। ये बड़ी समस्या बन सकते हैं।

बता दें कि हेलिकॉप्टर क्रैश की इस घटना में जनरल बिपिन रावत, मधुलिका रावत (जनरल रावत की पत्नी), ब्रिगेडियर एल. एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी. एस. चौहान, स्क्वॉड्रन लीडर के. सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए., हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साइ तेजा का निधन हुआ. वहीं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनको बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Share:

Next Post

MP: देवर बना हैवान, बीच सड़क पर दिनदहाड़े कर दी भाभी की हत्या

Fri Dec 10 , 2021
शिवपुरी। शिवपुरी (Shivpuri) जिले में दिल दहलाने वाली वारदात (shocking incident) हुई। यहां एक देवर ने दिन दहाड़े भीड़ भरी सड़क पर अपनी भाभी की कुल्हाड़ी मारकर हत्याकर (ax murderer) दी। इस वीभत्स हत्याकांड को सड़क पर मौजूद सबने देखा, लेकिन किसी की हिम्मत नहीं हुई आरोपी देवर को रोकने की। आरोपी ने अपने भाई […]