इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर के एक युवक ने सलमान जैसी बॉडी बनाने के लिए घोड़े को लगने वाला इंजेक्शन लगवा लिया

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore of Madhya Pradesh) में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमे एक युवक ने सलमान खान जैसी बॉडी (body like salman khan) बनाने की इच्छा में घोड़े को लगने वाले इंजेक्शन लगवा लिए। एक दुकान संचालक (store operator) ने उससे कहा था कि प्रोटीन पाउडर (protein powder) के साथ ही यह इंजेक्शन उसकी बॉडी में बदलाव ला सकते हैं। युवक की बॉडी (young man’s body) तो सलमान खान जैसी नहीं हुई, उसकी तबियत जरूर बिगड़ गई। शरीर में दर्द होने लगा। लीवर में सूजन आ गई। उसे तो बाद में पता चला कि जो इंजेक्शन उसने लगवाया है, वह घोड़ो को लगाया जाता है।

मामला इंदौर के विजय नगर क्षेत्र (Vijay Nagar area of Indore) का है। छोड़ा बांगड़दा निवासी जय सिंह दो माह से जिम जा रहा था। उसने डॉक्टर की सलाह के बिना ही प्रोटीन पाउडर और एक इंजेक्शन लगवा लिया। इंजेक्शन लगने के बाद उसकी तबियत बिगड़ गई। लीवर में सूजन आ गई। पूरे शरीर में, खासकर पेट में दर्द होने लगा। जब वह डॉक्टर के पास पहुंचा तो पता चला कि जो इंजेक्शन उसने लगवाया है, वह घोड़ों को लगाया जाता है। इस मामले में उसने विजय नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दुकान संचालक मोहित आहूजा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट लिखाई है।


जय सिंह का कहना है कि दुकान संचालक मोहित आहूजा ने दावा किया था कि प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन लगाने के बाद शरीर में चेंज होने लगेगा। दो महीने बाद यह अंतर दिखने लगेगा। पहला डोज लगाने के बाद ही उसकी तबियत बिगड़ गई। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि दुकान संचालक अब तक कितने लोगों को यह इंजेक्शन लगवा चुका है। इसके आधार पर उसके खिलाफ केस दर्ज होगा।

Share:

Next Post

ऋचा चड्ढा के ट्वीट से पाकिस्तान के लोगों में खुशी

Fri Nov 25 , 2022
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Bollywood actress Richa Chadha) ने अपने ट्वीट को लेकर मचे बवाल के बाद लिखित में माफी मांग ली है. सेना से जुड़े इस ट्वीट को भी उन्होंने डिलीट कर दिया है लेकिन ऋचा के ट्वीट से पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों में खुशी है. सोशल मीडिया पर वो ऋचा को […]