देश स्‍वास्‍थ्‍य

एक युवक को 28 वर्ष में आया हार्ट अटैक, घंटो थक CPR देकर बचाया

नई दिल्ली । दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने एक घंटे तक सीपीआर देकर 28 साल के युवक की जान बचाई है। युवक को इतनी कम उम्र में दिल का दौरा पड़ गया था। 10 दिसंबर को पालम से मरीज अजीत भट्टी को सुबह से ही अपच की शिकायत होने पर आकाश हेल्थकेयर, द्वारका लाया गया था। जब वह अस्पताल आए तो उनकी नब्ज सामान्य थी, लेकिन एक बार जब वह बेड पर लेटे, तो उनके दिल ने काम करना बंद कर दिया। 15 मिनट के बाद सीपीआर के जरिए उन्हें होश में लाया गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में वह फिर बेहोश हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर और बिजली के झटके देना जारी रखा। करीब 60 मिनट के बाद उन्हें फिर होश आया।अस्पताल के ट्रॉमा केयर और इमरजेंसी के विशेषज्ञ डॉ. शारंग सचदेव ने बताया कि मरीज के बेहोश होते ही हमने सीपीआर देना शुरू कर दिया था। मरीज की उम्र 30 साल से भी कम थी इसलिए किसी को पता नही चला कि उसे दिल की बीमारी है।


मरीज स्वयं अपने दिल की परेशानियों से पूरी तरह बेखबर था। वह एक चेन स्मोकर था और वह बहुत ज्यादा तनाव से पीड़ित था। होश में आने के बाद मरीज ने ब्लॉक हुई आर्टरी को चौड़ा करने के लिए एंजियोप्लास्टी करवाई। एक दिन सर्वेक्षण के लिए रखे जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष अग्रवाल ने कहा कि हार्ट अटैक आमतौर पर 50 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों में देखने को मिलता है। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में हार्ट की बीमारी से पीड़ित युवा मरीजों में वृद्धि हुई है। इसका कारण अनियमित जीवन शैली और असंतुलित आहार है। हालांकि कोई विशेष उम्र नहीं होती है, जिसमें यह कहा जा सके कि आपको हार्ट अटैक आने की आशंका ज्यादा होती है। डॉक्टरों ने कहा कि लोग धूम्रपान से दूर रहें और तनाव न लें। दिनचर्या बेहतर रखने के साथ अपने वजन को नियंत्रित रखें।

Share:

Next Post

शहर में हुई डकैती, हथियार अड़ाकर लूटा

Thu Dec 16 , 2021
पूरे परिवार को बंधक बनाया…लाखों लूटे इंदौर।  बेटमा (Betma) की एक टाउनशीप (township) में एक घर में घुसे लुटेरों (robbers) ने लुट की सनसनी वारदात को अंजाम देते हुए पूरे परिवार (family) को बंधक बनाकर उनके सामने हथियार (weapons) अड़ाकर लाखों का सामान बटोर ले गए। डकैतों की संख्या आधा दर्जन बताई जा रही है। […]