देश व्‍यापार

घर बैठे अपने परिवार के सदस्‍यों के लिए बनवाएं आधार पीवीसी कार्ड, ये है प्रक्रिया

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अगर आपका या आपके फैमिली के किसी भी सदस्य का आधार कार्ड (Aadhar card) पुराना हो चुका है या खराब हो गया तो केवल एक मोबाइल नंबर से नया कार्ड अपने पते पर मंगा सकते हैं। यूआईडीएआई (UIDAI) ने अपने X हैंडल Aadhaar पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी है।


यूआईडीएआई ने पोस्ट में लिखा है, ” आप अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के लिए आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। ऑथंटिकेशन हेतु ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपको बस किसी एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता है, भले ही आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कुछ भी हो।”

आधार पीवीसी कार्ड शानदार प्रिंट , वेदर प्रूफ और लैमिनेटेड है। आप अब इसे हर जगह ले जा सकते हैं। प्लास्टिक कार्ड के रूप में नया आधार टिकाऊ है, दिखने में आकर्षक है और लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट होगा। बारिश में यह खराब नहीं होगा।

ऐसे बनेगा आधार पीवीसी कार्ड
आप आधार पीवीसी कार्ड को ऑर्डर करने के लिए 12 डिजिट का आधार नंबर या 28 डिजिट के एनरोलमेंट नंबर के साथ https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर लॉगिन करें।
अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दी गई खाली जगह में भरें और सबमिट करें।
अब आपको आधार पीवीसी कार्ड का एक प्रीव्यू आपको सामने होगा।
इसेक बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे, यहां आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी।
पेमेंट पूरा करने के बाद आपके आधार पीवीसी कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा
पूरी प्रॉसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई पांच दिन के अंदर आधार प्रिंट करके भारतीय डाक को सुपुर्द कर देगा। इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने शराब की दुकानें खोलने तय की गाइडलाइंस, बताया कहां खोली जा सकती हैं

Wed Feb 7 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर नशे में गाड़ी चलाने से संबंधित काफी दुर्घटनाएं होती हैं। इसके कारण सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में राजमार्गों, धार्मिक स्थलों और शैक्षणिक संस्थानों के पास शराब की दुकानों (Liquor Shop) पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बार-बार मुकदमेबाजी होती है। सुप्रीम कोर्ट ने इस […]