आचंलिक

5 नवंबर को हाफिज याकूब बस स्टैंड पर होगी आम आदमी पार्टी की विशाल आमसभा निकलेगी बाइक रैली

सिरोंज। नवंबर दिन शनिवार दोपहर 12:00 बजे आम आदमी पार्टी की हाफिज याकूब बस स्टैंड पर विशाल आम सभा का आयोजन रखा गया है जिसे संबोधित करेंगे प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह साथी कार्यक्रम की शुरुआत एक बाइक रैली के साथ की जाएगी छत्री चौराहे से होते हुए कस्टम पथ, बड़ चौराहा, कटहली बाजार, सराफा बाजार, कोटगेट, नगर पालिका से होकर नए बस स्टैंड पर पहुंचेगी यहां प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे साथ ही कई व्यक्तियों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी दिलाई जाएगी वही सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अलताफ खान ने बतलाया आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अरविंद केजरीवाल की योजनाओं से प्रेरित होकर लगातार आम आदमी पार्टी का सदस्य अभियान एवं लोगों में रुचि बढ़ती जा रही है और सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का 2023 विधानसभा चुनाव में विधायक बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत के लिए हम सभी कार्यकर्ता तैयार हैं।



वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता मेहफूज़ खान जागीदार ने बतलाया की सिरोंज लटेरी विधानसभा क्षेत्र की जनता इस बार आम आदमी पार्टी का विधायक बनाने के लिए तैयार है जो की लगातार देखने को मिल रहा है और लोगों में एक पहला विकल्प जो ईमानदार जुझारू आम आदमी पार्टी का होगा आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष इजराइल गद्दी ने कहा की कार्यक्रम की सूचना सिरोंज लटेरी विधानसभा के गांव-गांव में पहुंचाई जा रही है और सभी ग्रामीणों से और सिरोंज लटेरी से कार्यकर्ता एवं सदस्य पंकज सिंह जी को सुनने के लिए विशाल आमसभा में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेंगे वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता गोपीलाल ठाकरे लटेरी वालों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता को देखते हुए सिरोंज लटेरी विधानसभा के लोगों में एक खुशी की लहर है 2023 में जो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों से सिरोंज लटेरी मुक्त कर सकेगा वही बैठक में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूरज पाटीदार शारिक खान लटेरी सुधीर शर्मा अरविंद शर्मा शिवराज दांगी वाजिद शाह श्याम अहिरवार बृजेश धाकड़ आमिर माविया नदीम खान आदि लोग उपस्थित रहे

Share:

Next Post

नई मंडी में चालू हुआ धर्मकांटा, किसानों को आ रही परेशानी हुई दूर, मंडी में चालू हुआ धर्मकांटा, किसानों को आ रही परेशानी हुई दूर

Thu Nov 3 , 2022
गल्ला मंडी में बम्पर आवक के कारण शहर में जाम लगने की समस्या आ रही थी अशोकनगर। गल्ला मंडी में बम्पर आवक के कारण शहर में जाम लगने की समस्या आ रही थी, इस समस्या से निजात पाने के लिए मंडी प्रशासन द्वारा कुछ जिंसों की नीलामी बोली नवीन मंडी में शुरू की गई थी […]