आचंलिक

नई मंडी में चालू हुआ धर्मकांटा, किसानों को आ रही परेशानी हुई दूर, मंडी में चालू हुआ धर्मकांटा, किसानों को आ रही परेशानी हुई दूर

  • गल्ला मंडी में बम्पर आवक के कारण शहर में जाम लगने की समस्या आ रही थी

अशोकनगर। गल्ला मंडी में बम्पर आवक के कारण शहर में जाम लगने की समस्या आ रही थी, इस समस्या से निजात पाने के लिए मंडी प्रशासन द्वारा कुछ जिंसों की नीलामी बोली नवीन मंडी में शुरू की गई थी लेकिन यहां पर भी किसानों को परेशानी आ रही थी। इस समस्या को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने विशेष रूप से उठाया और मंडी प्रशासन के समक्ष किसानों की समस्याएं रखीं। वेयर हाउस पर तुलाई करेंगे : मंडी सचिव भागीरथ प्रसाद की उपस्थिति में किसानों और व्यापारियों की एक बैठक हुई, जिसमें नवीन गल्ला मंडी में बंद पड़े धर्मकांटे को चालू कराया गया। साथ ही बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि किसान किसी भी धर्मकांटे पर तौल कराकर वेयर हाउस में माल पहुंचाएंगे। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक रघुवंशी शहबाजपुर ने बताया कि बैठक में निर्णय हुआ है कि अभी कुछ दिन के लिए व्यापारी अपने-अपने वेयरहाउस पर तुलाई कराएंगे एवं किसान अगर चाहे मंडी में तुलाई कराना है तो मंडी में भी तुलाई करा सकता है। किसान बंधु धर्म कांटा कराकर वेयर हाउस पर खाली कराएंगे।



बैठक में हुआ निर्णय
उन्होंने बताया कि किसानों के हित में सबसे अच्छा निर्णय यह रहा है कि अभी तक किसानों से प्रति क्विंटल 200 ग्राम अतिरिक्त उपज ली जाती थी वह नहीं ली जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी धान की ट्राली पर भी जो दो सौ रुपये प्रति ट्राली लिए जा रहे हैं, उस व्यवस्था को भी हम बंद कराएंगे। वहीं मंडी सचिव भागीरथ प्रसाद ने बताया कि नवीन गल्ला मंडी में धर्मकांटा बंद था जिसे आज ही चालू करा दिया गया है। दो सौ ग्राम अतिरिक्त उपज न पहले ली जाती थी न ही आगे लेने देंगे।

Share:

Next Post

कांग्रेस जो बोलती है वह करती है-शोभा ओझा

Thu Nov 3 , 2022
कांग्रेस के दीपावली मिलन समारोह में संगठन की मजबूती-भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई चर्चा उज्जैन। कांग्रेस कमेटी द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उज्जैन जिले की प्रभारी श्रीमती शोभा ओझा सहित जिलेभर के कांग्रेस विधायक और नेता शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए श्रीमती ओझा ने कहा कि […]