मनोरंजन

Aamir Khan ने बताई इंडस्ट्री से ब्रेक लेने की वजह, बोले- वो मेरा…

डेस्क। अभिनेता आमिर खान इन दिनों ब्रेक पर हैं। उन्होंने बीते वर्ष रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ब्रेक का एलान किया था। उनके चाहने वाले इससे काफी निराश हुए। हर कोई यह जानने के लिए बेकरार दिखा कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के जरिए आमिर ने करीब चार साल बाद तो पर्दे पर दस्तक दी थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने फिर ब्रेक ले लिया। आखिर क्यों? इस क्यों का जवाब हाल ही में आमिर खान ने दे दिया है।

आमिर खान बेशक ब्रेक पर हैं, मगर वह अक्सर इवेंट्स में नजर आते हैं। हाल ही में वह एक बुक लॉन्च इवेंट में नजर आए। इस दौरान एक्टर से उनके ब्रेक को लेकर सवाल पूछा गया। आमिर खान ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘मेरे करीबी लोग मेरा मजाक उड़ाते हैं। वो हमेशा कहते हैं कि आप हमेशा ब्रेक पर थे। तू फिल्में ही कहां करता है, जो अब ब्रेक पर है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बतौर एक्टर जब मैं फिल्म कर रहा होता हूं, तो उसमें इतना खो जाता हूं कि लाइफ में कुछ और दिखता ही नहीं है। यही वजह है कि मैंने ब्रेक लेने का फैसला किया।’


आमिर खान ने कहा, ‘मैं ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद ‘चैंपियंस’ की शूटिंग करने वाला था। एक अद्भुत और दिल छू लेने वाली फिल्म है पर मैं ब्रेक लेना चाहता था। मैं अपने परिवार, बच्चों और मां के साथ रहना चाहता हूं। मैं पिछले 35 साल से काम कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरे करीबी लोगों के साथ गलत हो रहा है। मुझे महसूस हुआ कि यही वो वक्त है, जब जिंदगी का अलग तरह से अनुभव किया जाए।’

बता दें कि बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट भले ही अभी ब्रेक पर हैं, लेकिन उन्हें कई बड़ी फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केजीएफ निर्देशक प्रशांत नील ने अपनी आगामी फिल्म के लिए आमिर खान को अप्रोच किया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा आमिर खान जल्द ही वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स में शामिल हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि शाहरुख खान के बाद आमिर खान भी स्पाई थ्रिलर फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

Share:

Next Post

PM मोदी बोले- आशा के प्रतीक हैं फिजियोथेरेपिस्ट्स, लोगों को आत्मनिर्भर बनाना ही लक्ष्य

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स (IAP) के 60वें अधिवेशन को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के फिजियोथेरेपिस्ट्स की जमकर तारीफ की। बोले, ‘हमारे फिजियोथेरेपिस्ट्स आज आशा का प्रतीक बन चुके हैं। सबसे अच्छा फिजियोथेरेपिस्ट्स वो होता है जिसकी बार बार मरीज को […]