img-fluid

चूड़ियां नहीं पहनी हैं, जब तक जिंदा हूं…; मुस्तफाबाद का नाम बदलने के ऐलान पर AAP के हाजी यूनुस

February 11, 2025

नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi)में विधानसभा चुनाव(assembly elections) के बाद मुस्तफाबाद(Mustafabad) को लेकर घमासान छिड़ (a fight broke out)गया है। 40 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी वाली सीट से जीत हासिल करने वाले भाजपा नेता मोहन सिंह बिष्ट ने इसका नाम बदलने का वादा किया है। चुनाव प्रचार के दौरान और जीत के बाद उन्होंने ऐलान किया कि मुस्तफाबाद का नाम बदल शिव विहार या शिव पुरी कर दिया जाएगा। अब इसका विरोध शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी यूनुस ने कहा है कि जब तक वह जिंदा हैं ऐसा नहीं होने देंगे।


मोहन सिंह बिष्ट की ओर से यह कहे जाने पर कि मुस्तफाबाद में 42 फीसदी नहीं, 58 फीसदी की चलेगी, हाजी यूनुस ने कहा, ‘यहां 42 फीसदी नहीं, इस बार यहां 48.9 फीसदी मुस्लिम हैं। एक तो उनको अपनी जानकारी दुरुस्त कर लेनी चाहिए, वोटर लिस्ट देख लेनी चाहिए कि मुसलमान कितना है।’ पूर्व विधायक ने कहा, ‘रहा सवाल नाम बदलने का तो मुस्तफाबाद का नाम तो मुस्तफाबाद ही रहेगा। वह कितना भी चाह लें यह नहीं बदला जाएगा।’

हाजी ने एक चैनल से बातचीत का वीडियो एक्स पर शयेर करते हुए लिखा, ‘जब तक में जिंदा हूं मुस्तफाबाद का नाम नहीं बदला जाएगा, मुस्तफाबाद का नाम मुस्तफाबाद ही रहेगा।’ पूर्व विधायक ने वीडियो में कहा, ‘अगर उन्हें इतनी फिक्र थी शिव विहार की तो अभी एमसीडी इलेक्शन से पहले एलजी साहब ने, भाजपा ने शिव विहार का नाम बदल ईस्ट करावल नगर कर दिया। वह तो शिव विहार का नाम नहीं बचा सके, मुस्तफाबाद का नाम क्या बदलेंगे। अभी मुस्तफाबाद की आवाम ने चूड़ियां नहीं पहनी हैं। इस तरह से मुस्तफाबाद का नाम कैसे बदल जाएगा।’

‘आप’ नेता ने कहा, ‘2026 में जो परिसीमन होने जा रहा है और एक विधानसभा की सीट बढ़ाई जाएगी उसमें वह ईस्ट करावल नगर वार्ड को अलग करके चाहे शिव पुरी रखें या कुछ भी रखें। मुस्तफाबाद का नाम मुस्तफाबाद ही रहेगा, यह हमारे जीते जी कभी नहीं बदलेगा।’

Share:

  • Delhi: 27 साल बाद सरकार में नहीं होगा कोई मुस्लिम मंत्री, जानें इस बार किसे मिल सकता है अल्पसंख्यक विभाग

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्ली । साल 1993 में भाजपा (BJP)49 सीटों के साथ जीतकर सत्ता(winning power) में आई। उस समय मदन लाल खुराना (madan lal khuraana)को दिल्ली का पहला मुख्यमंत्री (first chief minister of Delhi)बनाया गया। उसके नेतृत्व में जगदीश मुखी, साहिब सिंह वर्मा, हरशरण सिंह बल्ली, सुरेंद्र पाल रातावल, लालबिहारी तिवारी और हर्षवर्धन को मंत्री बनाया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved