बड़ी खबर

सर्वदलीय बैठक में आप ने उठाया केजरीवाल को सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं देने का मुद्दा


नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) को सुचारू रूप से चलाने के लिए (To Run Smoothly) सरकार द्वारा रविवार को बुलाई गई (Called by the Government on Sunday) सर्वदलीय बैठक में (In All-Party Meeting) आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi CM) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सिंगापुर जाने की (To Go to Singapore) अनुमति नहीं देने का मुद्दा (Issue of Not Allowing) उठाया (Raised) ।


सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के उपराज्यपाल के रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के सिंगापुर जाने से संबंधित फाइल कई महीनों से उपराज्यपाल के पास अटकी हुई है लेकिन उन्हें सिंगापुर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में आप के अलावा अन्य कई विपक्षी दलों ने केन्द्र सरकार पर संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। बताया जा रहा है, विपक्षी दलों की तरफ से सर्वदलीय बैठक में अग्निपथ योजना, महंगाई, बेरोजगारी, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर भी सत्र के दौरान चर्चा की मांग की गई।

Share:

Next Post

ब्रेकिंग: इंदौर महापौर होंगे पुष्यमित्र, बड़ी जीत की ओर अग्रसर भार्गव

Sun Jul 17 , 2022
इंदौर। शहर सरकार के शीर्ष पर बीजेपी का दावा पुख्ता होता नजर आ रहा है, बीजेपी प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव निर्णायक बढ़त बनाए हुए लगातार अपने प्राप्त मतों की संख्या में इजाफा करते नजर आ रहे हैं, जानकारी के अनुसार भार्गव करीब 1 लाख से ज्यादा मतों से बढ़त बनाए हुए हैं जिसे कवर कर पाना […]