उत्तर प्रदेश देश

जेलर के कमरे में पत्नी संग क्वालिटी टाइम बिता रहा था अब्बास, रेड पड़ते ही हुई गिरफ्तार; 8 सस्पेंड

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल अधीक्षक के कमरे में माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी के बीच हुई मुलाकात के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इस मामले में जेल अधीक्षक अशोक सागर और जेलर संतोष कुमार सस्पेंड कर दिए गए हैं. इनके अलावा डिप्टी जेलर पीयूष पांडे और 5 बंदी रक्षक सस्पेंड भी किए गए हैं. वहीं, जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को पत्र लिखा गया है.

इस मामले में डीआईजी जेल प्रयागराज की रिपोर्ट के बाद अब्बास अंसारी की जेल ट्रांसफर करने की सिफारिश की गई है. दरअसल, जेल प्रशासन के साथ सांठगांठ के तहत मुलाक़ात पिछले कई दिनों से हो रही थी. मुलाकात के लिए रजिस्टर में भी कोई एंट्री नहीं होती थी. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद ही उन्नाव से जेलर राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट का नया जेलर और देव दर्शन सिंह को चित्रकूट का नया डिप्टी जेलर बनाया गया है.


अब्बास अंसारी की पत्नी को किया गया गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी को चित्रकूट जेल में अनुचित तरीके से मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. जेल परिसर में उसके पास से एक मोबाइल फोन और खाने का सामान भी बरामद किया गया है. साथ ही जेल अधीक्षक अशोक सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर पीयूष पांडे सहित वार्डन रैंक के 5 जेल कर्मियों को जेल में अब्बास अंसारी की पत्नी से मुलाकात के मामले में सस्पेंड किया गया है. विभागीय जांच के लिए भी आज शासन को पत्र भेजा जा रहा है.

क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,इस मामले में रगौली थाने की कोतवाली कर्वी पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस के अनुसार, बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी मऊ सीट से विधायक है और चित्रकूट जेल में बंद है. सूचना मिली थी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ बीते कई दिनों से रोजाना करीब 11 बजे सुबह में जेल आती है और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती है.

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक, निकहत बानो को अब्बास अंसारी से मिलने के लिए कोई पर्ची और रोक-टोक की जरूरत नहीं रहती. जबकि अब्बास के खिलाफ कई मुकदमे कोर्ट में चल रहे हैं. अब्बास चित्रकूट जेल में रहकर अपनी पत्नी के मोबाइल फोन से मुकदमे के गवाहों और अभियोजन से जुड़े अधिकारियों को डराता धमकाता है और पैसे की भी मांग करता है.

Share:

Next Post

चीनी गुब्बारा मामला: US का बड़ा एक्शन, 5 कंपनियों को किया ब्लैक लिस्टेड

Sat Feb 11 , 2023
नई दिल्ली: अमेरिका ने पांच चीनी कंपनियों और एक अनुसंधान संस्थान को काली सूची में डालने की घोषणा करते हुए कहा कि ये इकाइयां बीजिंग के जासूसी संबंधी अंतरिक्ष कार्यक्रमों से जुड़ी हैं. चीन के जासूसी गुब्बारे के अमेरिका के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की घटना को लेकर इसे बदले की कार्रवाई के तौर […]