बड़ी खबर

असम की नई मतदाता सूची में 18-29 साल के करीब 4.5 लाख मतदाता जोड़े गए


गुवाहाटी । असम की नई मतदाता सूची में (In the new voter list of Assam) 18-29 साल के (Aged 18-29 Years) करीब 4.5 लाख मतदाता (About 4.5 Lakh Voters) जोड़े गए (Were Added) । असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग गोयल के मुताबिक, असम में कुल मतदाता 2,43,01,960 हैं, जिसमें 1,21,79,538 पुरुष और 1,21,22,602 महिला मतदाता हैं।

उन्होंने कहा, ”इस समय राज्य की मतदाता सूची में 7,26,783 मतदाता हैं, जिसमें से 4.5 लाख मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 18-29 साल के बीच है।” अधिकारी ने यह भी कहा कि मृत्यु के कारण 7,27,291 मतदाताओं का नाम हटा दिया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने 8 दिसंबर, 2023 को एक मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित की थी। हालांकि, मृत्यु के कारण 508 और मतदाताओं के नाम हटा दिए गए।

गोयल ने कहा, अगर किसी का नाम सूची से गायब है, तो वो ऑफलाइन या ऑनलाइन के जरिए फॉर्म-6 को भरकर दोबारा से आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि सभी मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं कि उनका नाम सूची में शामिल है कि नहीं? नहीं तो संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।

अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, अमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राज्य में सबसे कम 96,542 मतदाता हैं और दलगांव निर्वाचन क्षेत्र में 2,97,846 मतदाताओं के साथ विधानसभा सीटों में सबसे अधिक मतदाता हैं, वहीं सबसे कम 8,92,789 मतदाता दीफू संसदीय क्षेत्र में हैं जबकि सबसे अधिक 26,43,403 मतदाता धुबरी लोकसभा सीट पर हैं।

Share:

Next Post

ब्लास्ट के बाद हरदा में लगातार मिल रहा सुतली बम का जखीरा, रेलवे ट्रैक के पास मिली 75 बोरियां

Fri Feb 9 , 2024
हरदा। हरदा जिले (Harda district) के सुनसान क्षेत्र में लगातार भारी मात्रा में सुतली बम का जखीरा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेंका हुआ मिल रहा है। ताजा मामला जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई के रेलवे ट्रैक (Delhi-Mumbai railway tracks) के पास का है जहां सुतली बम से भरी करीब 75 बोरियां लावारिस पड़ी हुई मिली हैं। […]