विदेश

Abu Dhabi: BAPS हिंदू मंदिर में पहले दिन 65 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

अबु धाबी (Abu Dhabi)। अरब देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) (Arab country United Arab Emirates (UAE) की राजधानी अबूधाबी (capital Abu Dhabi) में हाल ही में बने बीएपीएस हिंदू मंदिर (BAPS Hindu Temple) में रविवार को 65,000 से अधिक तीर्थयात्रियों दर्शन के लिए आए। मंदिर के ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि जैसे ही मंदिर खुला तो सुबह के समय 40 हजार और शाम के करीब 25,000 से अधिक श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर में आने वाले आगंतुकों ने मंदिर के खुलने पर खुशी व्यक्त की और उपयुक्त व्यवस्था के लिए बीएपीएस स्वयंसेवकों (BAPS Volunteers) और मंदिर के कर्मचारियों की प्रशंसा की। बीएपीएस मंदिर अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर है। इसका उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधान मंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने किया था।


मंदिर आकर श्रद्धालुओं ने कहा- बहुत खुशी मिली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी के पहले दिन यहां आकर अपनी खुशी साझा की। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यहां आने और भगवान का आशीर्वाद लेने का यह बहुत अच्छा अवसर है। यहां बहुत शांति है। उन्होंने कहा कि मंदिर की वास्तुकला अविश्वसनीय है। यह काफी सुंदर है। हम अपनी शादी के पहले दिन यहां आकर बहुत खुश हैं।

14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था उद्घाटन
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 फरवरी को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया था। एक दिन पहले बीएपीएस ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह मंदिर लोगों के लिए प्रत्येक दिन सुबह 9 से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा। मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) की ओर से करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से 27 एकड़ में कराया गया है। मंदिर के लिए जमीन यूएई सरकार ने दान में दी है। मंदिर अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नाम की जगह पर 20,000 वर्ग मीटर की जमीन पर बना है। हाइवे से सटा अल वाकबा अबू धाबी से तकरीबन 30 मिनट की दूरी पर है। आंकड़ों के मुताबिक, यूएई में तकरीबन 26 लाख भारतीय रहते हैं, जो वहां की आबादी का लगभग 30% हिस्सा है।

Share:

Next Post

नितिन गडकरी का नाम लेकर BJP पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- हम मोदी-शाह को जानते भी नहीं थे

Mon Mar 4 , 2024
मुंबई (Mumbai) । शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की पहली सूची जारी होने पर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का नाम लिस्ट में नहीं होने पर जमकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ‘हम मोदी और शाह जैसे […]