उत्तर प्रदेश क्राइम देश

वाराणसी में BHU की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में 60 दिन बाद पकड़े आरोपी

वाराणसी (Varanasi)। उत्‍तरप्रदेश के वाराणसी स्थित आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) में बीटेक की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म (gang rape)  के आरोप में 60 दिन बाद रविवार को भाजपा (BJP) के तीन नेताओं की गिरफ्तारी हुई है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। अब पुलिस आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृज एन्क्लेव कॉलोनी निवासी कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा के सक्षम पटेल और अभिषेक चौहान उर्फ आनंद के रूप में हुई है। कुणाल भाजपा महानगर इकाई में आईटी सेल का संयोजक है। सक्षम पटेल सह संयोजक है। अभिषेक चौहान के घर के बाहर भाजपा के बूथ अध्यक्ष का बोर्ड लगा है।

हालांकि, वह कार्य समिति का सदस्य बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद से ही तीनों आरोपियों की फोटो भाजपा के बड़े नेताओं के साथ वायरल हो रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक और मोबाइल बरामद कर लिया है।

एक नवंबर की देररात की घटना, 31 दिसंबर को पकड़ में आए आरोपी
आईआईटी बीएचयू के न्यू गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली बीटेक की छात्रा के अनुसार वह एक नवंबर की रात 1:30 बजे टहलने निकली थी। गांधी स्मृति हॉस्टल के समीप उसे उसका दोस्त मिला। दोनों टहलते हुए जा रहे थे। इसी बीच कर्मन बीर बाबा मंदिर से कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन युवक मिले। तीनों ने उसे और उसके दोस्त को अलग कर दिया। इसके बाद तीनों उसका मुंह दबाकर उसे झाड़ियों के पास कोने में ले गए। तीनों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और फोटो-वीडियो बनाए।

इसके बाद तीनों ने उसका प्राइवेट पार्ट छुआ। शोर मचाने पर तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। तीनों उसका मोबाइल नंबर लेकर उसे लगभग 15 मिनट तक अपने साथ रखे। इसके बाद तीनों उसे छोड़कर बाइक से चले गए। तीनों के चंगुल से छूटकर वह अपने हॉस्टल की ओर भागी। इस मामले में दो नवंबर को लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आईआईटी के छात्रों ने बड़ा आंदोलन किया था। पठन-पाठन का काम ठप कर दिया था।



आईआईटी में 23 घंटे धरना, आठ दिन चला विरोध प्रदर्शन
आईआईटी बीएचयू परिसर में एक नवंबर को आधी रात के बाद छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में छात्रों ने 23 घंटे तक धरना दिया था। बाद में सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से आठ दिनों तक विरोध जताया था। उनकी मांग थी कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तार किया जाए। अब 60 दिन बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

आईआईटी परिसर में कर्मनवीर बाबा मंदिर के पास बुलेट सवार तीनों आरोपियों ने निवेदिता गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा को निर्वस्त्र कर उसके साथ दुष्कर्म किया था। अगले दिन सुबह दो नवंबर को जैसे ही छात्रों को इसकी जानकारी हुई तो करीब दो हजार से अधिक छात्र सुबह 10 बजे सड़क पर उतर आए।

राजपूताना हॉस्टल के बाहर सड़क जाम कर धरना दिया। जब उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो छात्र निदेशक कार्यालय के बाहर जम गए और आईआईटी प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करने लगे। रात करीब 11 बजे पुलिस के आला अफसरों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर धरना समाप्त हुआ था। जब कोई कार्रवाई नही हुई तो छह नवंबर को छात्रों ने फिर से निदेशक कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। करीब ढाई हजार छात्रों ने छात्रा को न्याय दिलाने के उद्देश्य से न्याय रैली निकाली थी।

पीड़िता के बयान के आधार पर बढ़ी थी सामूहिक दुष्कर्म की धारा
पीड़ित छात्रा की तहरीर के आधार पर दो नवंबर की सुबह लंका थाने में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, धमकाने और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बाद में छात्रा ने विवेचक और मजिस्ट्रेट को बयान दिया कि उसका प्राइवेट पार्ट तीनों आरोपियों ने छुआ था। साथ ही, उसे जबरन निर्वस्त्र कर बनाए गए वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी थी। इस आधार पर दर्ज मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म और इलेक्ट्रॉनिक साधनों से यौन उत्पीड़न की धारा बढ़ाई गई थी।

घटना के दो दिन बाद शहर छोड़कर चले गए थे आरोपी
पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि एक नवंबर की रात वारदात को उन्होंने अंजाम दिया। दो और तीन नवंबर को उन्होंने देखा कि घटना के विरोध में आईआईटी बीएचयू के छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। इस पर तीनों डर गए और शहर छोड़कर मध्य प्रदेश चले गए। मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव प्रचार में लग गए। मतदान से पहले तीनों वापस शहर आए और गुपचुप तरीके से रह रहे थे। समय बीतता गया तो तीनों आश्वस्त हो गए थे कि अब वह गिरफ्तार नहीं होंगे।

आरोपियों के घर सन्नाटा, लोग बोले- जैसा बोया, वैसा काट रहे
तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सक्षम और अभिषेक के घर के बाहर तो कोई नहीं दिखा, लेकिन कुणाल के घर की ओर जाने पर कुछ लोग पूछताछ करना शुरू कर दे रहे थे।नाराजगी भरे लहजे में कह रहे थे कि यहां किस लिए आए हो, क्या काम है, पहले तो कभी नहीं दिखे। वहीं, तीनों आरोपियों की करतूत को लेकर उनके मुहल्ले के लोगों का कहना था कि जो जैसा बोएगा, वैसा काटेगा। अपना पाप-पुण्य वह जानें, हम लोगों से भला क्या मतलब है।

वहीं काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल का कहना हे कि आईआईटी बीएचयू की घटना के तीनों आरोपी भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं। पहले कुणाल पांडेय आईटी सेल महानगर का संयोजक और सक्षम पटेल सह संयोजक था। वर्तमान में इन तीनों में किसी के पास कोई दायित्व नहीं है। अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पैरवी हमारी ओर से भी है। भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था से सर्वोपरि कोई नहीं है।

इस संबंध में काशी जोनडीसीपी आरएस गौतम का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से तीनों आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें उनके घर से सर्विलांस सेल, क्राइम ब्रांच और लंका थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। तीनों के खिलाफ कठोर निरोधात्मक कार्रवाई प्रभावी तरीके से की जाएगी।

Share:

Next Post

अयोध्या में जय श्रीराम, उज्जैन में गूंजा जय श्री महाकाल

Mon Jan 1 , 2024
धार्मिक नगरी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब सोमवार। भारत में नए साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक विभिन्न पर्यटन स्थलों, होटलों, क्लब और घरों में पार्टी का आयोजन किया गया तो सुबह अयोध्या, उज्जैन, ओंकारेश्वर, शिर्डी सहित देशभर की धार्मिक स्थालों में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा और पहले दिन लोगों […]