आचंलिक

रीवा नशे के विरुद्ध थाना मनगवां चौकी मनिकवार द्वारा की गई कार्यवाही

रीवा। पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मऊगंज श्री विवेक कुमार लाल के निर्देशन में अनुविभागीय अधि. पुलिस अनुभाग मनगवां डाक्टर श्री के.एस. व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरी. आर.के. गायग्वाल, चौकी प्रभारी मनिकवार उप.निरी. रामनरेश तिवारी व हमराह पुलिस स्टाफ की मदद से 06.06.2023 को ग्राम फरेंदी मेन रोड के पास से एक व्यक्ति जो अवैध नशीली कफ सीरप की बिक्री करने के फिराक में था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया, पकडे गये आरोपी के कब्जे से 120 शीशी नशीली कफ सीरप कुल कीमती 18000/- रुपये की जप्त की गई।


वापसी पर आरोपी के विरुद्ध थाना मनगवां जिला रीवा में अप.क्र. 276/2023 धारा 8,21,22 एन.डी.पी.एस.एक्ट एवं 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है।

  • जप्ती मसरुकाः- 120 अवैध नशीली कफ सीरप कीमती 18000/-
  • गिरफ्तार आरोपी: अमित सिंह पिता कृष्णबहादुर सिंह उम्र 25 वर्ष नि. रेरुआ कला थाना मनगवां जिला रीवा (म.प्र.)
  • मुख्य भूमिकाः- निरीक्षक थाना प्रभारी आर.के. गायग्वाल, उप.निरी. रामनरेश तिवारी(चौकी प्रभारी मनिकवार) आर. 1009 हीरेन्द्र सिंह, आर.476 संतोष डाबर, आर. 131 राजेश प्रजापति
Share:

Next Post

प्रियंंका गांधी ने अब इस राज्य की संभाली कमान, राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी भूमिका में आएंगी नजर

Wed Jun 7 , 2023
भोपाल: 2018 में यूपी कांग्रेस की प्रभारी महासचिव बनीं प्रियंका गांधी हिमाचल, कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रचार अभियान का आग़ाज़ करने जा रहीं है. माना जा रहा है कि, आने वाले वक्त में प्रियंका यूपी कांग्रेस प्रभारी की ज़िम्मेदारी से मुक्त होकर राष्ट्रीय भूमिका में ही नज़र आएंगी. 2018 में […]