मनोरंजन

मुंबई होर्डिंग हादसे में एक्टर कार्तिक आर्यन के मामा-मामी की मौत, 56 घंटे बाद मिली डेड बॉडी

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में हाल ही में तेज आंधी के चलते जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ गया. इस दौरान मुंबई के घाटकोपर इलाके (Ghatkopar Area) में एक होर्डिंग (Hoarding) गिरने से कई लोगों की मौत हो गई. ऐसा अनुमान था कि इसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के रिलेटिव्स (Relatives) का नाम भी शामिल है. अब हादसे के 56 घंटे बाद कार्तिक आर्यन के मामा-मामी (Maternal Uncle and Aunt) का शव (Body) बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल एक्टर कार्तिक आर्यन का इसपर अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है.


सोर्स की मानें तो एक्टर के मामा मनोज चंसोरिया जो इंदौर एयरपोर्ट के पूर्व डायरेक्टर थे वो अपनी पत्नी अनीता संचोरिया के साथ मुंबई गए हुए थे. वे जबलपुर के सिविल लाइन्स में रहते थे और कुछ जरूरी काम से मुंबई गए थे. उन्हें अपने बेटे से मिलने के लिए अमेरिका जाने कि तैयारी में थे. वे कुछ दिन मुंबई में रुकने आए थे और उन्हें वापिस मध्य प्रदेश भी जाना था. लेकिन जब उनके बेटे यश की बात अपने माता-पिता से नहीं हो पाई तो उन्होंने रिलेटिव्स से हेल्प ली. इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके माता-पिता मुंबई की आंधी में ही फंस गए हैं. फिर जब मामले की जांच हुईं तो उसके 56 घंटे बाद अब दोनों की डेड बॉडी मिली है.

इस मामले में अथॉरिटी की ओर से कहा गया कि कार्तिक आर्यन के मामा का फोन जब ट्रेस किया गया तो उसकी आखिरी लोकेशन किसी पेट्रोल पंप के पास मिली थी. BMC के ऑफिशियल ने कहा कि उसी दौरान ये हादसा हुआ होगा और दोनों की मौत हो गई होगी. क्योंकि मामले में जो अंतिम 2 शव बरामद हुआ है वो मनोज और अनीता का ही हैं. मामले की बात करें तो इस हादसे के 60 घंटे बाद 16 लोगों की जान गई और 75 लोग घायल भी हुए. अब जिस जगह पर ये हादसा हुआ उस जगह को सील कर लिया जाएगा और आगे की जांच शुरू होगी.

Share:

Next Post

BJP और सपा की हार-जीत पर लगाई दो लाख 30 हजार रुपये की शर्त, अब नप गए दोनों

Fri May 17 , 2024
सम्भल: उत्तर प्रदेश के सम्भल में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर शर्त लगाना दो युवकों को भारी पड़ गया. बीजेपी या सपा, बदायूं से कौन सी पार्टी जीतेगी, इस पर दोनों युवकों ने दो लाख 30 हजार रुपये की शर्त लगाई थी. यहां तक कि दोनों ने इसका एफिडेविट भी बनवा लिया था. जैसे ही […]