बड़ी खबर मनोरंजन

अभिनेता रवि किशन के बड़े भाई रमेश का निधन

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद और बालीवुड अभिनेता रवि किशन शुक्‍ला (Ravi Kishan Shukla) के बड़े भाई रमेश किशन शुक्‍ला का बुधवार को निधन हो गया. 52 वर्षीय रमेश किशन कैंसर (Cancer) सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एम्स (Delhi AIIMS) अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

रमेश मूल रूप से जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र (Kerakat Kotwali area in Jaunpur district) के बिसुई बराई गांव के निवासी हैं. उनका शव आज दिल्ली से वाराणसी लाया जाएगा, जहां गंगा घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अपने बड़े भाई को खोने की जानकारी सोशल मीडिया पर रवि किशन ने दी. अभिनेता के इस ट्वीट में उनका दर्द साफ छलका. रवि किशन ने ट्वीट किया- ‘दुःखद समाचार..! आज मेरे बड़े भाई श्री रमेश शुक्ला जी का एम्स हॉस्पिटल दिल्ली में निधन हो गया है. बहुत कोशिश की पर बड़े भाई को नहीं बचा सका, पिता जी के बाद बड़े भाई का जाना पीड़ा दायक. महादेव आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें. कोटि कोटि नमन. ओम शांति.’


रमेश अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. वह कुछ समय से उच्च रक्तचाप, किडनी और कैंसर (kidney and cancer) जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे. पिछले काफी दिनों से एम्‍स में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. रमेश मुख्य रूप से जौनपुर जिले में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बिसुई बराई गांव के निवासी हैं. उनका शव दिल्ली से वाराणसी (Delhi to Varanasi) लाया जाएगा, जहां पर गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Share:

Next Post

Axis Bank संभालेगी City Bank का कारोबार, जानिए कितने में हुआ सौदा

Wed Mar 30 , 2022
नई दिल्ली। एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने बुधवार को सिटी बैंक (City Bank) के भारतीय कारोबार (Indian business) को खरीद लिया है। यह पूरा सौदा 1.6 अरब डॉलर में हुआ है। ये पूरी तरह से कैश डील है। एक्सिस बैंक ने जो कारोबार खरीदा है, उसमें सिटी ग्रुप के क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, लोन और […]