• img-fluid

    एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी पर किया 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस, जानें क्या है मामला?

  • November 12, 2024

    मुम्बई। टीआरपी लिस्ट (TRP list) में पहले पायदान पर रहने वाले सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस (Serial Anupama lead actress) रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Stepdaughter Isha Verma) ने हालिया दिनों में अपनी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं और अब रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने ईशा वर्मा (Isha Verma) के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोका है। रुपाली गांगुली का केस बिग बॉस 17 का हिस्सा रहीं सेलेब्रिटी लॉयर सना रईस खान (Celebrity lawyer Sana Raees Khan) लड़ेंगी। बता दें कि ईशा वर्मा रुपाली गांगुली के पति अश्विन वर्मा की पिछली पत्नी से हुई बेटी हैं।


    ईशा वर्मा की पोस्ट से शुरू हुआ था पूरा बवाल
    ईशा के आरोपों के मुताबिक रुपाली गांगुली अश्विन की तीसरी पत्नी हैं। यह पूरा मामला चर्चा में तब आया जब ईशा वर्मा की एक चार साल पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट इंटरनेट पर रीसर्फेस हो गई। ईशा ने रुपाली गांगुली को ‘साइकॉटिक और अब्यूजिव’ बताते हुए कहा कि दुनिया भर में औरतों की आवाज बनने का ढोंग करने वाली रुपाली असल में वैसी नहीं हैं जैसी नजर आती हैं। ईशा ने रुपाली गांगुली पर उनकी मां को गालियां देने और उनके पिता की शादी के बारे में पता होने के बावजूद उनका परिवार तोड़ने जैसे आरोप लगाए।

    रुपाली गांगुली ने क्यों उठाया यह कानूनी कदम?
    सना रईस खान की टीम ने मानहानि वाले दावे के बारे में बताया, “हमने उनकी सौतेली बेटी को उनके झूठे और छवि खराब करने वाले आरोपों के जवाब में मानहानि का नोटिस जारी किया है, क्योंकि रूपाली गांगुली पब्लिसिटी पाने के लिए उनकी इमेज खराब करने वाली उनकी इस तरकीब के इस्तेमाल के खिलाफ सख्ती से खड़ी हैं और उन्होंने बेबुनियाद दावों से अपनी इमेज बचाने के लिए यह कानूनी कदम उठाया है।” सना की टीम का कहना है कि इस आरोपों का मकसद रुपाली की इमेज खराब करना और उनकी सोशल इमेज का फायदा उठाना था।

    ईशा ने लगाए हैं रुपाली के खिलाफ ढेरों आरोप
    टीम का कहना है कि इस तरह की हरकतों से न केवल उन्हें इमोशनली काफी परेशानी हुई है, बल्कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ भी खराब हुई है। ईशा वर्मा अश्विन वर्मा और उनकी एक्स वाइफ सपना यादव की गोद ली बेटी हैं। अश्विन और सपना की शादी साल 1997 में हुई थी और साल 2008 में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। ईशा का दावा है कि रुपाली ने उनकी मां को फिजिकली, मेंटली, वर्बली और इमोशनली अब्यूज किया है। रुपाली की सौतेली बेटी ईशा 26 साल की हैं और अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने टेली टॉक के साथ इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ढेरों आरोप लगाए हैं।

    Share:

    देवउठनी एकादशी पर आज मृत्य लोक की भद्रा का साया, जानें तुलसी विवाह व पूजन का शुभ मुहूर्त

    Tue Nov 12 , 2024
    नई दिल्ली। देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi 2024) का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा। इस दिन से सभी शुभ एवं मांगलिक कार्य प्रारंभ (Auspicious and auspicious work begins) हो जाते हैं, हिंदू धर्म में देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) का विशेष महत्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved