img-fluid

अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप, संविधान की कॉपी से गायब ‘सोशलिस्ट और सेक्युलर’ शब्द

September 20, 2023

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Leader of Opposition in Lok Sabha Adhir Ranjan Chaudhary) ने दावा किया है कि नए संसद भवन (new parliament building) में प्रवेश से पहले उन्हें जो संविधान की कॉपी दी गई थी उसकी प्रस्तावना में दो शब्द गायब थे। ये थे, ‘सोशलिस्ट और सेक्युलर। (‘Socialist and secular)’ अधीर रंजन ने कहा है कि संसद में प्रस्तावना पढ़ते वक्त उन्होंने अपनी तरफ से ये दोनों शब्द जोड़े थे जबकि कॉपी में इनका जिक्र नहीं था। उन्होंने कहा कि 1976 में संशोधन के बाद प्रस्तावना में ये दोनों शब्द जोड़े गए थे लेकिन अगर जो कॉपी दी जाती है उसमें ये शब्द नहीं हैं तो ये चिंता का विषय हैं।


अधीर के दावों पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि संविधान की एक ओरिजिनल और एक संशोधित कॉपी दी गई थी। वहीं कांग्रेस नेता ने कहा, उनके इरादों पर संदेह है। उन्होंने बड़ी चतुराई से यह काम किया है। हमारे लिए यह चिंता का विषय है। मैंने यह मुद्दा सदन में उठाने की कोशिश की थी लेकिन मौका ही नहीं मिला।

अधीर रंजन ने कहा, मैंने राहुल जी से बात किया और कहा कि देखिए संविधान के साथ छेड़छाड़ शुरू हो गया है। तो किसी ने कहा कि यह तब की कॉपी है जब संविधान बना था। लेकिन 1976 में संशोधन हुआ तो इसलिए ही किया गया कि अगली तारीख से संशोधित प्रति मिलेगी। इसलिए हम सोचते हैं कि सोची-समझी तरीके से संविधान में छेड़छाड़ करने का प्रयास हो रहा है। ऐसी संभावना है। संविधान की जो प्रस्तावना है उसमें पांच चीजें हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। सॉवरेन, सोशलिस्ट, सेक्युलर, डेमोक्रेटिक, रिपब्लिक। उसके साथ ऑब्जेक्टिल हैं, जस्टिस, इक्वालिटी, लिबर्टी, फ्रैटर्निटी। अगर इनसे छेड़छाड़ हुई तो देश की बुनियाद कमजोर हो जाएगी।

Share:

  • योगेंद्र यादव ने किया दावा: महिला आरक्षण तो 2039 तक लागू नहीं होगा

    Wed Sep 20 , 2023
    नई दिल्ली। महिला आरक्षण (women’s reservation) के लिए संसद (Sansad) में बिल (Bill) पेश तो हुआ लेकिन अधिनियम (Act) बनने तक उसकी राह में कई रोड़े हैं। कई रिपोर्ट्स (Reports) इस बात का दावा कर रही हैं कि महिला आरक्षण बिल को मूर्त रूप देने में 2029 तक का इंतजार करना पड़ेगा। इस विधेयक के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved