मनोरंजन

वरमाला के दौरान फट गया आदित्य नारायण का पजामा , जानिए फिर क्या हुआ

मुंबई । आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने श्वेता अग्रवाल जो कि उनकी लम्बे समय से गर्लफ़्रेंड रही है उनके साथ आख़िरकार 1 दिसंबर को विवाह बंधन में बंध ही गए।शादी में कोविड के नियमो का पूरी तरह से पालन किया गया और बेहद नज़दीक के रिश्तेदारों के साथ शादी के कार्यक्रम सम्पन्न हुए।शादी मुंबई के इस्कॉन मंदिर में की गयी।
उनकी शादी की तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया पर सभी ने उन्हें बधाइयाँ दी और चुकि शादी में दोनो ने मैचिंग के कपड़े पहने हुए थे तो साथ में दोनो बहुत ख़ूबसूरत लग रहे थे।

जानिए आदित्य ने किस तरह रचाई अपनी शादी-

जब आदित्य से उनकी शादी कैसी रही इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा -हमारी शादी बहुत ही शानदार रही बहुत ही कम दोस्तों और परिवार वालों के साथ ये फ़ंक्शन हुआ है।
आगे जब उनसे उनकी शादी में हुए कोई यादगार पल के बारे में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि वरमाला के दौरान मेरे दोस्तों ने मुझे उठाया तो मेरा पजामा फट गया था उस वक्त मुझे अपने दोस्त का माँग कर पहनना पड़ा था। ये वाक़ई में बहुत यादगार बन चुका है।
उनसे पूछा गया की शादी करके उन्हें कैसा महसूस हो रहा है तो वो बोले बहुत ही अच्छी भावना है और हम खुशनसीब है कि एक दूसरे को मिले फिर साथ रहे और अब विवाह कर लिया।

उन्होंने आगे ये भी बताया कि अब वो खुद के नए घर में रहेंगे जो उनके पिता के घर से बिलकुल पास अंधेरी (Mumbai) में ही है।
उनके पिता उदित नारायण भी इस शादी से बहुत खुश है,क्यूँकि वो काफ़ी समय से अपने इकलोते बेटे की शादी का इंतज़ार कर रहे थे।

अपने हनीमून के बारे में उन्होंने कहा कि शूटिंग की वजह से वो छोटे- छोटे ट्रिप्स पर अभी भारत में ही घूमने जाएँगे जैसे SulaVineyards ,Gulmarg।

Share:

Next Post

कार्यकर्ताओं को पार्टी विचारधारा की जानकारी देते हैं प्रशिक्षण वर्ग: वीडी शर्मा

Fri Dec 4 , 2020
भोपाल। हम भाजपा में काम क्यों करते हैं? किस विचार के लिए हम काम करते हैं? भाजपा की पंचनिष्ठाएं क्या हैं? पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारें अंत्योदय के लिए किस प्रकार गरीबों का जीवनस्तर ऊपर उठाने का काम कर रही हैं? ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण वर्ग के दौरान मिलते […]