मुंबई: शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर सवाल उठाए हैं. आदित्य ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अपॉइंटमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘इनका अपॉइंटमेंट सही और फेयर नहीं है.’ इस तरह देखा जाए तो उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग के नए चीफ पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग के नए चीफ ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति सही नहीं है.
पिछले साल महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी की हार हुई थी. उसके बाद भी उद्धव गुट के नेता समेत पूरी महा विकास आघाड़ी के नेता चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते रहे हैं. उसी सिलसिले में एक बार फिर महा विकास आघाड़ी और उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने नए चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘यह नियुक्ति- स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे हमारे देश में चुनाव होते हैं. हमारी चुनावी प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण पद, भयमुक्त रहकर जनता की आवाज को निर्धारित करने वाला पद, सत्ताधारी पार्टी द्वारा नियुक्त किया जाता है. चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कैसे हो सकते हैं?’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved