img-fluid

आदित्य ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर उठाए सवाल, कहा- चयन निष्पक्ष नहीं

  • February 18, 2025

    मुंबई: शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन पर सवाल उठाए हैं. आदित्य ठाकरे ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के अपॉइंटमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘इनका अपॉइंटमेंट सही और फेयर नहीं है.’ इस तरह देखा जाए तो उद्धव बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग के नए चीफ पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. आदित्य ठाकरे ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग के नए चीफ ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति सही नहीं है.


    पिछले साल महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में महा विकास आघाड़ी की हार हुई थी. उसके बाद भी उद्धव गुट के नेता समेत पूरी महा विकास आघाड़ी के नेता चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते रहे हैं. उसी सिलसिले में एक बार फिर महा विकास आघाड़ी और उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने नए चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है.

    उद्धव ठाकरे ने कहा कि ‘यह नियुक्ति- स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं है. ठीक वैसे ही जैसे हमारे देश में चुनाव होते हैं. हमारी चुनावी प्रक्रिया में सबसे महत्वपूर्ण पद, भयमुक्त रहकर जनता की आवाज को निर्धारित करने वाला पद, सत्ताधारी पार्टी द्वारा नियुक्त किया जाता है. चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष कैसे हो सकते हैं?’

    Share:

    सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, राष्ट्रपति ने दी मुकदमा चलाने की स्वीकृति

    Tue Feb 18 , 2025
    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग (demand for prosecution) करते हुए भेजी गई फाइल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने स्वीकृति की मुहर लगा दी है। 60 वर्षीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved