इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

तीन विवाहों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी, दल तैनात

  • 16 और 17 साल की नाबालिगों की हो सकती है शादी
  • आज और कल सबसे ज्यादा विवाह

इंदौर. 21 और 22 तारीख को सबसे ज्यादा विवाह (marriages) होने जा रहे हैं। इन विवाहों के साथ-साथ जिला प्रशासन (Administration) की टीम तीन विशेष विवाहों पर नजर रखे हुए है। 16, 17 साल की 3 नाबालिग जिनका विवाह प्रशासन (Administration) की टीम ने रोका था, उनकी आज गुपचुप तरीके से शादी कराई जा सकती है। पुलिस (Police) के साथ-साथ महिला बाल विकास विभाग (Women Child Development Department) के सूत्र भी कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

छत्रीपुरा, तेजाजी नगर और कल रोके गए भागीरथपुरा के नाबालिगों के विवाह पर प्रशासन की तीखी नजर बनी हुई है। इन तीनों ही बच्चियों का विवाह गुपचुप तरीके से कराया जा सकता है, जिसकी भनक प्रशासन को लगी है। इसके बाद से ही लाडो को ग्रुप के सदस्य व महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं। हालांकि कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा विभिन्न टीमों को बाल विवाह रोकने के लिए अलग-अलग क्षेत्र में तैनात की गई हैं व महिला एवं बाल विकास विभाग में हेल्पलाइन नंबर भी स्थापित किया गया है । जारी हेल्पलाइन नंबर पर ही कई शिकायतें मिल रही हैं। पंडितों के अनुसार आज और कल सबसे ज्यादा मुहूर्त विवाह के लिए हैं, जिसके चलते भारी तादाद में विवाह आयोजित किए जाएंगे, वहीं शहर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सामूहिक विवाह के कार्यक्रम रखे गए हैं। इन विवाह समारोह के जोड़ों की उम्र का वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है।

जैन परिवार में नाबालिग का विवाह रोका
भागीरथपुरा क्षेत्र में नाबालिग के विवाह की सूचना मिलते ही महिला बाल विकास विभाग की टीम विवाह रुकवाने पहुंचे। सोशल मीडिया पर परवान चढ़े प्यार के लिए नाबालिग अपने माता-पिता को भी छोडऩे के लिए तैयार हो गई थी, जिसके चलते माता-पिता ने विवाह रचाने की तैयारी कर ली, लेकिन पड़ोसियों ने महिला एवं बाल विकास विभाग को सूचना दे दी, जिसके बाद विवाह रुकवाया गया और परिवार ने बालिग होने पर ही विवाह करने का शपथ पत्र भी दिया। उक्त नाबालिग के विवाह के लिए बरात गोम्मटगिरि क्षेत्र के जैनप परिवार से आनी थी, जिसे भी समझाइए देकर रोका गया।

Share:

Next Post

यात्री बैठ चुके थे, उड़ान भरने से पहले विमान बिगड़ा

Mon Apr 22 , 2024
पहिए में आई थी खराबी, दूसरे विमान से बुलवाए पाट्र्स सवा पांच घंटे देरी से रवाना हुई दिल्ली फ्लाइट इंदौर. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (airport) पर कल दोपहर इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Air Lines) की फ्लाइट (flight) से दिल्ली जाने वाले यात्रियों (passengers) को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली जाने […]