इंदौर न्यूज़ (Indore News)

भू माफिया को प्रशासन का जवाब, अवैध उत्खनन के मामले में चंपू पर 32 लाख से ज्यादा का ठोका जुर्माना

इंदौर। इंदौर (Indore) कलेक्टर इलैया राजा टी (collector ilaya raja t) के निर्देश पर भू माफियाओं (land mafia) के खिलाफ लगातार सख्ती की जा रही है। इसी कड़ी में आज चर्चित भू माफिया और जमानत पर छूटे चंपू अजमेरा (Champu Ajmera) के खिलाफ़ प्रशासन ने बडी कार्यवाही की। चंपू द्वारा बिना अनुमति सेटेलाइट हिल्स में खुदाई करवाई जा रही थी।


उल्लेखनीय है कि कैलाश गर्ग और चंपू की जोड़ी की मिलीभगत के चलते ही पीड़ितों को भूखंड नहीं मिल पा रहे हैं। प्रशासन को मिली सूचना के आधार पर आज अपर कलेक्टर डॉ अभय बेडेकर ने अवैध उत्खनन के मामले में चंपू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 32 लाख से ज्यादा का जुर्माना आरोपित किया है।

Share:

Next Post

महाकालेश्वर मंदिर में 2022 में हुई रिकॉर्ड कमाई, इतने करोड़ का आया दान

Mon Feb 6 , 2023
उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में महाकाल लोक (Mahakal Lok) के निर्माण के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की संख्या का असर अब बाबा महाकाल (baba mahakal) के खजाने पर भी दिखाई देने लगा है। महज 3 महीने के अंदर महाकालेश्वर के खजाने में साल […]