टेक्‍नोलॉजी

23 जून को आ 8GB रैम वाला किफायती POCO फोन, इतनी होगी कीमत


नई दिल्ली। नया फोन खरीदने का प्लान है तो बस थोड़े दिन और इंतजार करिए। 23 जून को POCO के नए फोन भारत समेत दुनियाभर के बाजारों में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। POCO ने ट्विटर हैंडल के माध्यम से पुष्टि की कि वह POCO F4 5G के साथ POCO X4 GT की भी घोषणा करेगी। कहा जा रहा है कि दोनों फोन अपर मिडिल सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज स्मार्टफोन को चुनौती देंगे। F4 को दो नए पोको स्मार्टफोन्स में से अधिक महंगा कहा जा रहा है, जबकि Poco X4 GT को चीन में पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro का रीब्रांडेड वर्जन कहा जाता है।

भारत में कितनी होगी कीमत?

  • Winfuture.de के लोगों का दावा है कि Poco F4 5G की कीमत EUR 430 (लगभग 35,300 रुपये) होगी, और Poco X4 GT की कीमत EUR 400 (लगभग 32,900 रुपये) होगी।
  • Poco F4 5G और Poco X4 GT दोनों को 23 जून को वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। भारत में दर्शक पोको के यूट्यूब चैनल पर शाम 5:30 बजे से लॉन्च की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं।

Poco X4 GT के बेसिक स्पेक्स

  • चूंकि Poco X4 GT, रेडमी नोट 11T प्रो का रीब्रांडेड वर्जन है, इसलिए दोनों के स्पेसिफिकेशन एक जैसे होने की उम्मीद है। पोको हैंडसेट एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MIUI 13 के साथ आ सकता है और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ के साथ 6.6-इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ पंच-होल डिस्प्ले होगा। हुड के तहत, फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट, थर्मल मैनेजमेंट के लिए वैपर कूलिंग (VC) चैंबर और 8GB रैम होने की बात कही गई है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh मिल सकती है।
  • फोटोग्राफी के लिए POCO X4 GT के फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके रियर कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। POCO X4 GT और Redmi Note 11T Pro के बीच एकमात्र अंतर मेन कैमरा में हो सकता है। बता दें, रेडमी फोन में 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। यह एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एनएफसी और जेबीएल स्टीरियो स्पीकर और यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे अन्य फीचर्स भी प्रदान करेगा।
Share:

Next Post

इस कंपनी की कोई चर्चा नहीं, लेकिन 50 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर बना दिए

Fri Jun 17 , 2022
नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ई-व्हीकल बनाने वाली लगभग सभी कंपनियों के मॉडल की डिमांड बढ़ रही है। एक तरफ जहां ओला इलेक्ट्रिक, हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, प्योर ईवी जैसे बड़े ब्रांड के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तेजी से बिक रहे हैं। तो दूसरी तरफ छोटी कंपनियां और स्टार्टअप भी […]