विदेश

अफगान वायुसेना ने हवाई हमलों के दौरान करीब 40 तालिबान आतंकियों को किया ढेर

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence)ने बताया कि अफगान वायुसेना(Afghan Air Force) ने एक बड़ी कार्रवाई में हवाई हमलों के दौरान करीब 40 तालिबान आतंकियों को मार गिराया(40 Taliban terrorists killed) है। रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने बताया कि दक्षिणी हेलमंद प्रांत(Southern Helmand Province) में युद्धक विमानों ने गार्मसर जिले में आतंकवादियों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में कम से कम 14 आतंकियों की मौत हो गई, जिसमें तालिबान का डिप्टी कमांडर मावलावी हिजरत शामिल है।
बता दें कि अफगानिस्तान में जैसे-जैसे तालिबान की कदम आगे की तरफ बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे ही उसका मुकाबला अफगान सेना से जबरदस्त होता जा रहा है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हेलमंद प्रांत में मारा गया मावलावी हिजरत तालिबान सारा केटा और गार्मसर जिले की रेड यूनिट का डिप्टी कमांडर है।



इसके अलावा पश्चिमी निमरोज प्रांत के डेलाराम जिले में हुए हवाई हमले में 20 तालिबानी आतंकी मारे गए हैं जबकि 35 अन्य घायल हो गए हैं। यहां पर अफगान वायु सेना ने तालिबान के उन ठिकानों पर हमले किए थे जहां पर ये आतंकी छिपे थे। रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि अफगान वायु सेना ने पूर्वी कपिसा प्रांत के टगब जिले में तालिबान के ठिकानों पर हमले किए थे, जिसमें 6 आतंकी मारे गए हैं और करीब पांच अन्य घायल हुए हैं।
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि तालिबान के इलाकों में की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में उनके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला गोला-बारूद भी नष्ट कर दिया गया है। बता दें कि अमेरिका और नाटो सेनाओं के देश छोड़ने की प्रक्रिया के दौरान अफगानिस्तान में हिंसा बढ़ रही है और तालिबान लगातार कई जिलों पर कब्जा कर रहा है।

Share:

Next Post

MP: बुधवार शाम 4 बजे घोषित होंगे 10वीं के परीक्षा परिणाम

Tue Jul 13 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education in Madhya Pradesh) द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट (10वीं) परीक्षा और हाईस्कूल (अंध, मूक बधिर श्रेणी) के परीक्षा परिणाम बुधवार, 14 जुलाई को शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे। मंडल ने विद्यार्थी और अभिभावकों के लिए विभिन्न पोर्टल के माध्यम से परीक्षा परिणाम जानने की सुविधा […]