विदेश

खूनी संघर्ष पर अफगान राष्ट्रपति गनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- युद्ध समाधान नहीं, देश की…

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान का दबदबा बढ़ता जा रहा है। कई शहरों पर तालिबान ने कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान और तालिबान में जारी खूनी संघर्ष के बीच अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि मौजूदा दौर में अफगान सुरक्षा और रक्षा बलों को संगठित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। देश में तालिबानी चरमपंथियों द्वारा जो उत्पात मचाया जा रहा है उसपर सरकार की नजर है। सरकार देश में, अस्थिरता हिंसा, पलायन रोकने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इस हालात में युद्ध की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

Share:

Next Post

8 बार फेल होने के बाद आखिरकार बिक ही गई माल्या की ये प्रॉपर्टी, कभी हुआ करता था किंगफिशर हाउस

Sat Aug 14 , 2021
नई दिल्ली। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का किंगफिशर हाउस बिक गया है। किंगफिशर हाउस दिवालिया हो चिकी कंपनी किंगफिशर का हेडक्वार्टर था। लाख कोशिशों के बाद डेट रिकवरी ट्रिब्युनल (DRT) ने किंगफिशर हाउस को बेचा। इसे हैदराबाद के निजी डेवलपर्स सैटर्न रियल्टर्स ने 52 करोड़ रुपये में खरीदा है। बिक्री भाव अपने रिजर्व प्राइस 135 […]