विदेश

अफगानिस्तान : काबुल में बड़ा धमाका, 9 लोगों की मौत; 20 से अधिक घायल

 

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में बड़ा धमाका हुआ है। रविवार को पीडी 5 इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम 9 लोग मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हो गए हैं। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि यह हादसा था या बम विस्फोट। टोलो न्यूज के अनुसार, काबुल से संसद के सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया गया था। वारदाक हमले में बच गए हैं।

इससे पहले पूर्वी अफगानिस्तान में तालिबान नियंत्रित क्षेत्र में एक रिक्शे में लगे बम में विस्फोट होने से कम से कम 15 बच्चों की मौत हो गई थी और 20 अन्य लोग घायल हो गए थे। गिलान जिले में सामान बेचने के लिए मोटर चालित रिक्शे ने जैसे ही एक गांव में प्रवेश किया वैसे ही बम विस्फोट हो गया। रिक्शे के पहुंचते ही बच्चे उसके चारों तरफ जमा हो गए थे।

गजनी प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता वहीदुल्ला जुमाजादा ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि बच्चों को निशाना क्यों बनाया गया, लेकिन तालिबान प्रवक्ता जबिहुल्ला मुजाहिद ने मीडिया को भेजे गए संदेश में दावा किया है कि इलाके में बेकार पड़े आर्डिनेंस के कारण विस्फोट हुआ है। बच्चे उस आर्डिनेंस को कारोबारी तक ले आए थे।

Share:

Next Post

बिल्डरों को फायदा पहुंचाने 4 एसीएस एक मंत्री के फैसले को पलटने की तैयारी

Sun Dec 20 , 2020
शहर के सबसे बड़े हरियाली केंद्र बाल्मी को नष्ट करके निकाला जाएगा पुल सीपीए ने बिना स्वीकृति के बना दिया था पांच करोड़ का पुल रामेश्वर धाकड़ भोपाल। राजधानी के कोलार क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा कलियासोत नदी के किनारे बसाई गईं कालॉनियों को रास्ता दिलाने के लिए सबसे बड़े हरियाली एवं ईको केंद्र बाल्मी (मप्र […]