विदेश

तालीबान की आतंकी गतिविधियों के बाद भी अफगानिस्तान ने उन्‍हें रिहा करने का सिलसिला जारी


काबुल । अफगानिस्तान सरकार ने कंधार प्रांत जेल से सोमवार को आतंकवादी संगठन तालिबान के आठ कमांडरों को रिहा कर दिया। प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।अफगान सरकार और तालिबान शान्ति समझौते को पूरा करने के उद्देश्य से धीरे-धीरे आतंकवादियों को रिहा कर रहे हैं।

कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार इन कमांडरों को अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच हुए समझौते के तहत संगठन की तरफ से 400 आतंकवादियों को छोड़े जाने की मांग की जा रही मांग के बाद रिहा किया गया है। छोड़े गए कुछ आतंकवादियों को लोगों और सुरक्षा बलों को मारने के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी जिसके बाद अब उन्हें हालांकि रिहा कर दिया गया हैं।

Share:

Next Post

120 साल में चौथीबार अगस्त माह में रिकार्ड बारिश, देश में 27 फीसद से ज्यादा बारिश हुई

Tue Sep 1 , 2020
नई दिल्ली । देश में अगस्त के महीने में सामान्य से 27 फीसद अधिक बरसात हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक 120 साल में यह चौथी बार हुआ है कि अगस्त में इतनी भारी मात्रा में बारिश हुई है। आइएमडी ने अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के […]