विदेश

अफगानिस्तान में डिप्टी गर्वनर की कार बम हमले में मौत, ड्राइवर और 6 अन्य भी मरे

काबुल: अफगानिस्तान के नार्दन बदख्शां प्रॉविंस के डिप्टी गर्वनर की मंगलवार को एक कार बम हमले में मौत हो गई. नार्दन प्रॉविंस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

बदख्शां के मुख्य सूचना अधिकारी महजुदीन अहमदी ने बताया कि एक कार बम हमले में डिप्टी गर्वनर निसार अहमद अहमदी, उनका ड्राइवर और छह नागरिक भी मारे गए. बदख्शां अफगानिस्तान का एक उत्तरी राज्य है, जिसकी सीमाएं चीन और ताजकिस्तान से लगती हैं.


मुख्य सूचना अधिकारी महजुदीन अहमदी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में किसका हाथ है. यह पिछले कुछ हफ्तों में अफगानिस्तान में तालिबान के किसी अधिकारी पर पहला बड़ा हमला है.

Share:

Next Post

बांग्लादेश में लव जिहाद, पहले रेप फिर कराया धर्मांतरण, अब अपनाने से भी इनकार

Tue Jun 6 , 2023
नई दिल्ली: बांग्लादेश में भारत की मेडिकल छात्रा के साथ लव जिहाद का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक लड़की ने नर्सिंग के स्टूडेंट पर रेप और जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाया है. लड़की ने कहा कि वो चार महीने की प्रेग्नेंट है फिर भी लड़के के […]