मनोरंजन

35 साल बाद तेलुगू फिल्म में काम करेंगे अनुपम खेर, रवि तेजा के साथ मिलकर मचाएंगे पैन इंडिया धमाल


डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी 528वीं फिल्म की घोषणा कर दी है। यह एक तेलुगू फिल्म है, जिसमें अनुपम खेर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित ‘टाइगर नागेश्वर राव’ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होगी। बता दें कि अनुपम खेर 35 साल बाद तेलुगू फिल्म में काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 1987 में आई ‘त्रिमुर्तुलु’ में डॉन का किरदार निभाया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ से अनुपम खेर का लुक भी सामने आ गया है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘मेरी 528वीं फिल्म तेलुगू में है जिसके हर डिपार्टमेंट में बहुत टैलेंट है!’ बता दें कि अनुपम पहले इस फिल्म से रवि तेजा का लुक भी सामने आ चुका है।


किस बारे में है ‘टाइगर नागेश्वर राव’?
‘टाइगर नागेश्वर राव’ एक बायोपिक है, जो कुख्यात चोर पर आधारित है। इस फिल्म को 70 के दशक में सेट किया गया है। इस शूटिंग स्टुअर्टपुरम नामक गांव में होगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में अभिनेता रवि तेजा की बॉडी लैंग्वेज, डिक्शन और गेटअप पूरी तरह से अलग होने वाला है। यह अभिनेता का पहले कभी नहीं देखा गया अवतार होने वाला है। इस फिल्म में अनुपम खेर और रवि तेजा के अलावा नूपुर सेनन और गायत्री भारद्वाज मुख्य भूमिका में हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्म
अनुपम खेर की आगामी फिल्म्स की बात करें तो अभिनेता जल्द ही ‘ऊंचाई’, ‘द सिग्नेचर’, ‘कार्तिकेय 2’, ‘शिव शास्त्री बलबोआ’, ‘मुंजीलाल रॉक्स’ और ‘कनेक्ट’ में नजर आने वाले हैं। बता दें कि अनुपम खेर भले ही बॉलीवुड एक्टर हैं कि वह मलयालम, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में बन रही कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Share:

Next Post

जापानी सेंडविच पैनल तकनीक से बन रहे आम आदमी के मकान

Tue Aug 2 , 2022
इंदौर। पुलिस विभाग ने अपने कर्मचारियों के लिए जो मकान बनवाए वह जापानी सेंडविच पैनल तकनीक से ही निर्मित हुए हैं। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आम आदमी के जो सस्ते मकान निगम द्वारा बनवाए जा रहे हैं उसमें भी जापानी प्री-फेब्रिकेटेड सेंडविच पैनल और स्टील स्ट्रक्चर तकनीक का ही इस्तेमाल किया जा रहा […]