इंदौर न्यूज़ (Indore News)

30 नवम्बर को शाम साढ़े 6 बजे के बाद धड़ाधड़ एग्जिट पोल उगलेंगे सारे न्यूज चैनल, तब तक लगाई रोक

इंदौर। 5 राज्यों में इन दिनों विधानसभा चुनाव (assembly elections) का हल्ला है और अलग-अलग राज्य में आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक मतदान कराया जा रहा है और मतगणना (counting of votes) एक साथ 3 दिसंबर को होगी। मध्यप्रदेश (MP) में एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान है। वहीं सभी प्रदेशों में 30 नवंबर को यह प्रक्रिया सम्पन्न होगी। लिहाजा उसके बाद ही एग्जिट पोल का प्रसारण किया जा सकेगा।


30 नवंबर को शाम साढ़े 6 बजे के बाद देशभर के न्यूज चैनल धड़ाधड़ एग्जिट पोल के परिणाम उगलेंगे और उसके आधार पर बहस शुरू हो जाएगी। अभी तो सभी की जुबान पर एक ही सवाल है किसकी सरकार बनेगी और कौन सा उम्मीदवार जीतेगा। सोशल से लेकर प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी तमाम अटकलें लगाई जाती रही हैं और यह सिलसिला 3 दिसंबर को परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगा। वहीं पिछले कुछ वर्षों में एग्जिट पोल का भी जमकर हल्ला मचता है। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता के चलते 30 नवंबर की शाम साढ़े 6 बजे तक इस पर रोक लगा रखी है और उसके बाद एग्जिट पोल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रकाशित किए जा सकेंगे। 31 अक्टूबर को इस आशय की अधिसूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदान क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ओपिनियन पोल या अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामलों के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा।

Share:

Next Post

एमपी में भी चाचा-भतीजे के बीच जंग छिड़ी, दिग्विजय सिंह ने भतीजे से कहा-गद्दारों के साथ हमारा विरोध करता है, शर्म आनी चाहिए

Wed Nov 15 , 2023
गुना। राजनीति में चाचा-भतीजे आए दिन सुर्खियां बटोर लेते हैं। बात महाराष्ट्र [Maharashtra] में चाचा शरद पवार [Sharad Pawar] और भतीजे अजित पवार [Ajit Pawar] की हो या फिर उत्तरप्रदेश में शिवपाल यादव [ Shivpal Yadav] और अखिलेश यादव [Akhilesh Yada ] की, ऐसे ही कई और राजनीति केचाचा-भतीजे हैं, जिनमें तलवीरें खिंची रहती हैं। […]