उत्तर प्रदेश देश

आठ साल बाद मुस्लिम से फिर हिंदू बना मुजफ्फरनगर का ये परिवार, जानें वजह

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हिन्दू से मुस्लिम बने परिवार ने एक बार फिर से घर वापसी की है. इस परिवार ने आठ साल पहले इस्लाम धर्म अपना लिया था. मुजफ्फरनगर के यशवीर आश्रम में बुधवार को परिवार के 5 सदस्यों ने पहुंचकर हिंदू धर्म में वापसी की. यशवीर आश्रम के ब्रह्मचारी यशवीर और उनके शिष्य मृगेंद्र शास्त्री ने बताया कि बिजनौर के संदीप सैनी, पूजा सैनी, हिमांशु सैनी, सीमा सैनी, जाह्नवी सैनी ने 8 साल पहले हिन्दू धर्म छोड़ कर इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया था. इन्होंने अपने नाम बदलकर मो. अहमद (संदीप सैनी), मुस्कान (पूजा सैनी), अरमान (हिमांशु सैनी), सानिया (सीमा सैनी), अलीना (जाह्नवी सैनी) रख लिए थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशवीर महाराज ने बताया कि मुस्लिम परिवार ने पिछले दिनों मुझसे संपर्क किया, और अपने मूल धर्म मे वापस आने की इच्छा जताई. इसलिए आज परिवार को हिन्दू धर्म में वापसी कराई है. सबसे पहले हमने पूरे परिवार का आश्रम में शुद्धि हवन यज्ञ कराया. इनको गंगा जल से आचमन कराकर, जनेऊ पहना कर ,लाल धागे में गले में ॐ पहना कर, कलावा बांध कर, वेद शास्त्रों व गायत्री मंत्रों और हवन कराकर मुसलमान से फिर से हिन्दू धर्म में वापसी कराई है. अब ये अपने पहले के नामों से जाने जाएगे.


मौलवियों के बहकावे में आ गया था – संदीप
वहीं इस्लाम से हिंदू धर्म में वापसी करने वाले परिवार के मुखिया संदीप ने बताया वो 8 साल मौलवियों के बहकावे में आए गए थे, जिस कारण उन्होंने अपना धर्म बदला लिया था. यशवीर महाराज के संपर्क में आने के बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, इसलिए उन्होंने अपने मूलधर्म में वापसी कर ली. लोग अब उनको पहले की तरह संदीप सैनी के नाम से जानेंगे.

1 साल पहले 26 लोगों ने एक साथ की थी घर वापसी
मुजफ्फरनगर में एक साल पहले 23 नवंबर को मुस्लिम समाज के 26 लोगों ने हिंदू धर्म अपना लिया था. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कुछ साल इन लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया था. सभी लोगों ने बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम पहुंचकर हिंदू धर्म में वापसी की थी. इस दौरान सभी परिवारों के सदस्यों के गले में फूलों की माला पहनाई गई और गंगा जल का आचमन कराकर जनेऊ धारण कर उनका स्वागत किया गया. वहीं गायत्री मंत्री और ओम उच्चारण का जाप कराकर उनका शुद्धिकरण कराया गया था.

Share:

Next Post

ईडी ने 1.6 करोड़ रुपये नकद, 7 करोड़ के बिटकॉइन बरामद किए आमिर खान के सहयोगी के आवास से

Thu Oct 20 , 2022
कोलकत्ता । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मोबाइल गेमिंग ऐप धोखाधड़ी (Mobile Gaming App Fraud), ई-नगेट्स (E-nuggets) के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी (Mastermind and Main Accused) आमिर खान के एक सहयोगी के आवास से (From Aamir Khan’s Aide’s Residence) 1.6 करोड़ रुपये की नकदी (Rs. 1.6 cr. in Cash) और 7 करोड़ रुपये के बिटकॉइन (Rs. […]