क्राइम देश

प्रसाद का बोलकर पत्नी और दो बेटियों को जहर देकर खुद भी खाया, दो की मौत

मुंबई (Mumbai)। छत्‍तीसगढ़ में भिलाई (Bhilai) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार को 4 सदस्यों के जहर खाने का मामला सामने आया है। इस घटना में पिता और बेटी की मौत हो गई है, जबकि पत्नी और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

जबरदस्ती प्रसाद बताकर खिलाया जहर
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मीपारा, जामुल का रहने वाला हेमलाल वर्मा (40) अपनी पत्नी जाह्नवी (38), बेटी मुस्कान (11), प्रिया (14) और रितिका (7) के साथ रहता था। मकान के नीचे वाले हिस्से में उसके माता-पिता रहते हैं। हेमलाल भिलाई नगर निगम के कोहका में पंप ऑपरेटर के पद पर था।



वह ड्यूटी से रात करीब 9 बजे घर लौटा और आकर पत्नी को मिठाई दी। उसका कहना था कि उसे किसी बाबा ने प्रसाद दिया है। इसे खाने से कोरोना और कोई भी बीमारी नहीं होगी। पत्नी ने प्रसाद खाने से इनकार किया तो हेमलाल ने उसे जबरदस्ती खिला दिया। इसके साथ बड़ी बेटी प्रिया और मुस्कान को भी प्रसाद खिलाया और खुदने भी खा लिया।

पिता और एक बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर
प्रसाद खाते ही परिवार के सभी लोगों को उल्टी होने लगी। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान पिता और बेटी की मौत हो गई। जबकि पत्नी और एक बच्ची का इलाज चल रहा है। अभी तक जहर खाने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। इस बीच पुलिस जहर खाने के कारणों का पता लगाने जुटी है।

पुलिस का कहना है कि मामला पूरे परिवार का साथ में खुदकुशी का दिख रहा है। हेमलाल ने जानबूझ कर अपनी पत्नी और बेटियों को जहर दिया और खुद भी खाया। फिलहाल पुलिस जहर खाने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Share:

Next Post

CBDT ने ITR फॉर्म में इस बार किए कई बड़े बदलाव

Wed Dec 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न यानी ITR फाइल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते दिनों केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT ) ने आकलन वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म एक और चार को नोटिफाई कर दिया। इस बार फॉर्म में कुछ अहम बदलाव हुए […]