मनोरंजन

हनुमान जी के बाद मनोज मुंतशिर को याद आए ‘महाभारत’ के कर्ण, शब्दों के सहारे चलाए तीर

मुंबई। ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ जब से रिलीज हुई है तभी से विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में मनोज मुंतशिर के डायलॉग्स को फिल्म रिलीज होने के बाद से बहुत आलोचना मिली है। सिनेमाघरों में दस्तक देने के तुरंत बाद, राम भक्त हनुमान के डायलॉग सवालों के घेरे में आ गए हैं। दर्शक हनुमान जी को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते देख भड़क उठे हैं। हालांकि, कंट्रोवर्सी को देखते हुए निर्माताओं ने कहा है कि वे डायलॉग में बदलाव करेंगे, लेकिन ‘आदिपुरुष’ के खिलाफ आलोचना बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच अब मनोज मुंतशिर ने ‘महाभारत’ के कर्ण पर एक कविता साझा की है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

हाल ही में मनोज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें रामधारी सिंह दिनकर की कविता रश्मिरथी की कुछ पंक्तियां सुनाते हुए देखा जा सकता है। कविता ‘महाभारत’ के कर्ण की कहानी बताती है और मनोज द्वारा अपने वीडियो के लिए चुनी गई पंक्तियां कर्ण की कहानी के जीवन के उस अध्याय के बारे में बताती हैं, जहां युद्ध के मैदान में उनके पास भरोसा करने के लिए कोई और नहीं था, बस उनका धनुष और तीर था। ‘आदिपुरुष’ विवाद के बीच महाभारत के कर्ण के ऊपर लिखी गई इस कविता को पढ़ना मनोज मुंतशिर के लिए कैसा परिणाम लाता है, यह तो वक्त ही बताएगा।


मनोज मुंतशिर इस खास वीडियो के साथ उसी बात पर जोर देते दिख रहे हैं, जो उन्होंने बीते दिनों ट्विटर पर लिखे अपने नोट में शेयर की थी। अपने नोट में डायलॉग राइटर ने कहा था कि, ‘जिन लोगों को मैं अपना दोस्त मानता था, उन्होंने सोशल मीडिया पर मुझे गालियां दीं, उन्होंने मेरी मां को गाली दी।’ भले ही कई लोगों ने मनोज का साथ छोड़ दिया हो, लेकिन ऐसा लगता है कि वह अपने विश्वास पर टिके रहने वाले हैं।

अपने नोट में, मनोज ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए 4,000 से ज्यादा डायलॉग लिखे, लेकिन सिर्फ पांच संवादों पर लोगों को बुरा लगा। उन्होंने दर्शकों को यह भी याद दिलाया कि उन्होंने ही ‘जय श्री राम’, ‘शिवोहम’, ‘राम सिया राम’ के बोल भी लिखे हैं। बता दें, दर्शकों को मनोज मुंतशिर के हनुमान जी के लिए लिखे डायलॉग बिल्कुल भी पसंद नहीं आई हैं। नेटिजन्स इन संवादों को टपोरी डायलॉग्स कहकर बुला रहे हैं। लोग हनुमान जी का यह रूप स्वीकार करने के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं।

Share:

Next Post

आदिपुरुष से छात्रों को 'रामायण' का पाठ पढ़ाएंगी कृति सेनन, अपने स्कूल के लिए कर रहीं खास स्क्रीनिंग

Wed Jun 21 , 2023
मुंबई। जहां रिलीज से पहले ओम राउत निर्देशित ‘आदिपुरुष’ का नाम लेते ही दिमाग में राम कथा की मनमोहक छवि उभर कर आती थी, वहीं अब सिर्फ और सिर्फ विवाद और फिल्म की गलतियां आती हैं। ‘आदिपुरुष’ को रिलीज के बाद से ही अपने संवाद, खराब वीएफएक्स और रामायण की गलत प्रस्तुति को लेकर देशव्यापी विरोध […]