देश

Jio ने प्रीपेड प्लान्स के बाद बड़ाई अब इन प्लान्स की कीमत, जानिए सबकुछ

नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी (private telecom company) रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने कुछ दिनों पहले अपने सभी प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ाने का अनाउन्समेंट किया था और 1 दिसंबर से इस अनाउन्समेंट को लागू भी कर दिया गया है। अब एक बार जियो ने एक चौकाने वाला फैसला सुनाया है।अपने प्रीपेड प्लान्स के बाद अब जियो ने Jio Phone के प्लान्स की कीमत बढ़ा दी है।आइए इसके बारे में जानते हैं।

जियो ने फोन के प्लान्स की कीमत को अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। जहां जियो ने तीन प्लान्स की कीमत को बढ़ाया है वहीं साथ में, एक नया प्लान भी लेकर आए हैं। हम जिन प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं वो जियो फोन के रिचार्ज प्लान्स हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने नई कीमतें लागू भी कर दी हैं। 155 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की कीमत अब बढ़ाकर 186 रुपये कर दी गई है। इसमें कंपनी यूजर को हर दिन के लिए 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज के 100 एसएमएस की सुविधा देती है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।


जियो फोन का एक रिचार्ज प्लान, जिसकी कीमत अब तक 186 रुपये थी, अब बढ़ाकर 222 रुपये कर दी गई है। 222 ऑल-इन-वन प्लान में आपको 20 दिनों के लिए रोज 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन के लिए 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। जियो फोन का एक रिचार्ज प्लान अब 888 रुपये का हो गया है जबकि पहले इसकी कीमत 749 रुपये थी। इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 2GB डेटा दिया जाता है और कुल मिलाकर इस प्लान में आपको 24GB डेटा मिलता है। इसमें आपको 28 दिनों के लिए 50 एसएमएस दिए जाते हैं और साथ ही, सभी जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
कंपनी ने जियो फोन के यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान भी पेश किया है। इस प्लान में यूजर को 152 रुपये के बदले रोज 0.5GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो क्लाउड और जियो सिनेमा जैसे सभी जियो ऐप्स का एक्सेस भी मिलेगा। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है।

Share:

Next Post

इस ओपनर की वजह से खत्म हो सकता है Shikhar Dhawan का करियर! अब मौका मिलना मुश्किल

Thu Dec 2 , 2021
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन को कभी भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माना जाता था. रोहित शर्मा के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी काफी हिट थी, लेकिन ये दिग्गज बल्लेबाज काफी दिनों से टीम से बाहर है. ऐसे में उनकी जगह टीम इंडिया के ही एक काबिल बल्लेबाज ने ले ली है. इस […]