किन कारणों से हारे कांग्रेस के प्रत्याशी, इंदौर की रिपोर्ट भी बनेगी
इंदौर। कमलनाथ (Kamalnath) ने भले ही दिल्ली में प्रदेश में हार के कारणों की रिपोर्ट पेश कर दी हो, लेकिन अब जिलास्तर पर भी हार की समीक्षा की जाएगी और पता किया जाएगा कि इतने बड़े स्तर पर कांगे्रस कैसे हारी? किन कारणों से कांग्रेस के प्रत्याशी हारे, इसकी रिपोर्ट जिलाध्यक्षों से मांगी गई है।
फिलहाल कमलनाथ भोपाल (Bhopal) में नहीं है। वे दिल्ली में हैं और भोपाल लौटने के बाद वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे। कमलनाथ को लेकर कहा जा रहा था कि वे दिल्ली में होने वाली बैठक में इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि आला नेतृत्व ने उन्हें लोकसभा चुनाव की तैयाािरयों में जुट जाने को कहा है। इसको लेकर भोपाल में एक बैठक भी होना है। कमलनाथ के भोपाल लौटने के बाद यह बैठक होगी। इसके साथ ही सभी जिलाध्यक्षों से उनकी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की हार की रिपोर्ट भी तैयार करने के लिए कहा है, जिसकी समीक्षा की जाएगी। कांग्रेस के प्रत्याशी किन कारणों से इन सीटों पर हारे हैं, उसके कारण भी बताने को कहा गया है, ताकि समीक्षा की जा सके और लोकसभा चुनाव में ये गलती दोहराई न जाए। बैठक कब होगी, इसकी तारीख अभी तय नहीं है। शहर अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर सभी विधानसभा की रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved