इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की एनिमेशन कंपनी को मिला ग्लोबल चैंपियन का खिताब

दुनिया की बेस्ट कंपनियों की रेटिंग जारी करने वाली क्लच कंपनी द्वारा जारी की गई सूची में इंदौर की मोशनजिलिटी कंपनी को बेस्ट ग्लोबल और चैंपियन का अवार्ड

विकाससिंह राठौर। इंदौर, इंदौर में कुछ साल पहले एक स्टार्टअप के रुप में शुरू हुई एक एनिमेशन कंपनी अब भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में शहर का नाम रोशन कर रही है। दुनिया की शीर्ष कंपनियों की रेटिंग जारी करने वाले रिव्यू प्लेटफार्म ‘क्लच’ ने इंदौर की एनिमेशन कंपनी मोशनजिलिटी को दुनिया की बेस्ट ग्लोबल चैंपियन कंपनी का खिताब दिया है।


मोशनजिलिटी के संस्थापक हिमांशु चतुर्वेदी और कोमल चतुर्वेदी ने बताया कि उन्होंने 2015 में एक कमरे से इस कंपनी को शुरू किया था। कड़ी मेहनत से 2017 से ही यह कंपनी 2017 से देश की टॉप कंपनियों की सूची में शामिल है और 2020 में इसे ग्लोबल कंपनियों की सूची में जगह मिली थी। हिमांशु ने बताया कि हमारी कंपनी अपने क्लाइंट्स के लिए एनिमेशन बनाने का काम करती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी तरह की कंपनियों की रेटिंग जारी करने वाली क्लच कंपनी ने कुछ साल पहले ही अपने सर्वे में हमें शामिल किया और इस साल हम इस रेटिंग में टॉप पर हैं।

सर्वे में क्लाइंट कंपनियों से लिया जाता है फिडबैक

कोमल ने बताया कि यूएसए की क्लच कंपनी सभी क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों का सर्वे उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के आधार पर करती है। इसके तहत वो रेटिंग में शामिल होने वाली कंपनियों से ही उनके क्लाइंट्स का डेटा मांगती है और फिर उन क्लाइंट्स से हमारी सेवाओं की जानकारी लेती है, जैसे वो हमारे काम से कितना संतुष्ट है, हमने काम समय पर किया या नहीं, काम की क्वालिटी और कीमत तुलनात्मक रुप से बेहतर है या नहीं। ऐसे ही कई सवालों का जबाव सभी कंपनियों के क्लाइंट्स से लेने के बाद सर्वाधिक रेटिंग जारी की जाती है। यह सर्वे पूरी साल चलता है। इस साल हमें बेस्ट ग्लोबल चैंपियन का खिताब मिला है, जो ना सिर्फ हमारे लिए बल्की शहर और हमारे सभी क्लाइंट्स के लिए गर्व का विषय है।

एसबीआई से लेकर पोर्शे और डिज्नी तक के लिए बनाते हैं एनिमेशन

हिमांशु ने बताया कि हमने 2015 में बहुत ही कम संसाधनों के साथ 12वीं में मिली स्कॉलरशीप के पैसों से एक कमरे से कंपनी की शुरुआत की थी। हमारा पहला काम 600 रुपए में एक लोगो बनाने का था। लेकिन कड़ी मेहनत के साथ आज देश ही नहीं दुनिया की शीर्ष कंपनियां हमारी क्लाइंट हैं। इनमें एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, विक्स, एडनॉक (यूएई की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी) और दुनिया के शीर्ष लक्जरी कार निर्माता पोर्शे सहित कई बड़े कॉर्पोरेट्स भी शामिल है और हम इनके वीडियो मार्केटिंग का काम संभालते हैं। हमने दुनिया की सबसे बड़ी एनिमेशनल कंपनी डिज्नी के लिए भी काम किया है।

सीएम ने भी किया था सम्मान

कंपनी द्वारा किए जा रहे कामों से शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी हिमांशु और कोमल का सम्मान कर चुके हैं। हिमांशु बताते हैं कि उनका उद्देश्य इंदौर को बैंगलुरू, पुणे और हैदराबाद की तरह बड़ा आईटी हब बनाने का है। यहां युवाओं को एनिमेशनल के क्षेत्र में जोड़कर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करवाते हुए देश-विदेश की कंपनियों से जोड़ना है।

Share:

Next Post

आधार नामांकन के लिए फिंगरप्रिंट जरूरी नहीं, आईरिस स्कैन के लिए ये है शर्त

Sun Dec 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत सरकार (Indian government) ने आधार नामांकन (aadhaar enrollment) को लेकर बड़ा बदलाव किया है। जिन लोगों की आंखें नहीं हैं या जिनकी अंगुलियां नहीं हैं उनका भी आधार कार्ड बनेगा। सरकार ने शनिवार को कहा कि आधार के लिए पात्र व्यक्ति अंगुलियों के निशान (fingerprint) उपलब्ध नहीं होने की स्थिति […]