इन्दौर। शहर में लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी कंपनी द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी में बढ़ोत्तरी हुई है। जिसको लेकर खुद पुलिस प्रशासन चकित है। बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में धोखाधड़ी की घटना इसके पहले कभी नहीं हुई। कल जैसे लसूडिय़ा और विजयनगर क्षेत्र की आधा दर्जन कंपनियों के दफ्तरों पर छापे की कार्रवाई हुई तो यहां स्थित कई कंपनियों के दफ्तर बंद हो गए और उनके संचालक भूमिगत हो गए।
डीआईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस तरह की धोखाधड़ी घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। कल क्राइम ब्रांच की टीम ने एडवाइजरी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की थी और उनके ठिकानों पर दबिश दी गई थी, हालांकि कुछ जगह मारे गए छापे के दौरान एडवाइजरी कंपनी के दफ्तरों में ताले लगे हुए मिले। क्राइम ब्रांच के एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ऐसी एडवाइजरी कंपनी जिन्होंने सेबी के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक से अधिक ठिकानों पर कार्यालय संचालित कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई राज्यों के आवेदकों को झांसे देकर रुपए ऐंठने की शिकायतें की है। पुलिस लसूडिय़ा विजय नगर और अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे लोगों के खिलाफ सूची तैयार कर कार्रवाई करेगी। चिट फंड कंपनियों के खिलाफ भी अभियान जारी रहेगा।
नयी दिल्ली । देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हो रही तेज वृद्धि के बीच पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह रही कि इस दौरान सर्वाधिक 36 हजार से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगाें की संख्या 8.85 लाख के पार पहुंच गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार […]
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 84 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है।आज कुल 889 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए थे, जिनमें से 776 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 7216 हो गई है। वही आज दिनांक तक कुल 310 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो […]
इंदौर के लालबाग पैलेस में भी टेस्टिंग जारी, क्यूआर कोड बेस्ड मोबाइल एप तैयार करवाई इंदौर (Indore)। प्रदेश के 7 प्रमुख संग्रहालयों का इतिहास (history of museums) अब क्यूआर कोड स्कैन कर मोबाइल फोन पर ऑडियो फार्मेट (audio format) में सुना जा सकेगा। इसके लिए सागो ट्रेवल (sago travel) बडी यात्रा एप तैयार करवाया गया […]
कल पहली बार 40 डिग्री के आगे निकला पारा शुक्रवार और शनिवार को 42 डिग्री तक जाने का अनुमान इंदौर। शहर में गर्मी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं। कल इस साल गर्मी के मौसम में पहली बार तापमान 40 डिग्री के आगे निकला, जिससे सुबह से रात तक गर्मी की चुभन महसूस […]