बड़ी खबर

RBI के बाद अब वर्ल्ड बैंक का आंकलन, भारत में सुस्त होगी इकोनॉमी की रफ्तार


नई दिल्‍ली । चालू वित्त वर्ष 2022 में देश की इकोनॉमी (Economy) की रफ्तार (GDP Growth) में सुस्ती आ सकती है। केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) के बाद अब वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने भी जीडीपी (GDP) ग्रोथ अनुमान को घटा दिया है। वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी ग्रोथ अनुमान को 8.7 फीसदी से घटाकर 8 फीसदी कर दिया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों मौद्रिक समीक्षा बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भी जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटा दिया था। चालू वित्त वर्ष के लिए आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान को घटाकर 7.2 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था।



आरबीआई के बाद वर्ल्ड बैंक ने भी महंगाई का जिक्र किया है, जिस वजह से इकोनॉमी के ग्रोथ पर ब्रेक लगने का अनुमान है। वर्ल्ड बैंक ने रूस-यूक्रेन जंग की वजह से आपूर्ति सेवाओं में दिक्कतों को महंगाई बढ़ने की वजह बताया है।

बतादें कि वर्ल्ड बैंक ने अफगानिस्तान के लिए भी जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान में कटौती की है। अब नया अनुमान 6.6 फीसदी है। वर्ल्ड बैंक ने जीवाश्म ईंधन के बड़े आयात और रूस-यूक्रेन से पर्यटन आगमन में कमी का हवाला देते हुए मालदीव के लिए अनुमान को 11 फीसदी से घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया। आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका के लिए वर्ल्ड बैंक ने जीडीपी अनुमान को 2.1 फीसदी से बढ़ाकर 2.4 फीसदी कर दिया है।

 

Share:

Next Post

आर्यन खान ड्रग्स केस में NCB के मुख्य जांच अधिकारी और इंटेलीजेंस ऑफिसर सस्पेंड

Thu Apr 14 , 2022
मुंबई । आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग मामले (Drugs Case) की जांच करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) (एनसीबी) के अधिकारी विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन प्रसाद को विजिलेंस जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि एनसीबी (NCB) की विजिलेंस टीम द्वारा चल […]