मनोरंजन

Vaccine लेने के बाद अब इस Singer को हुआ Corona, पोस्ट में लिखी ये बात

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का गहरा असर नजर आ रहा है। आम लोगों के साथ कई सेलेब्रिटीज के भी कोविड पॉजिटिव होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब यूफोरिया बैंड के फ्रंटमैन पलाश सेन (Palash Sen) कोविड की वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए। गायक ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट में अपनी सेहत की जानकारी दी।

फैंस को खुद दी जानकारी
पलाश सेन (Palash Sen) ने लिखा, ‘सभी को नमस्कार। आज अच्छी खबर नहीं है। लेकिन आज मैं एक नई लड़ाई शुरू कर रहा हूं। दुर्भाग्य से, मैं कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं। मैं घर में ही क्वारेंटीन हो गया हूं।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palash Sen (@instadhoom)

ले रहे हैं ये इलाज
पलाश ने बताया कि वह इस बीमारी से किस तरह निपटने वाले हैं। उन्होंने आगे लिखा है, ‘मैं इस बीमारी से आराम, योग, आयुर्वेद, जलयोजन और रॉक एन रोल जैसी नियमित खुराक के जरिए लड़ रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद की जांच करवा लें और खुद को अलग-थलग कर लें। मैंने हाल ही में वैक्सीन की पहली खुराक ली थी, उसके बावजूद संक्रमित हो गया।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Palash Sen (@instadhoom)

खुद भी डॉक्टर हैं पलाश
55 वर्षीय गायक एक जाने माने डॉक्टर भी हैं। उन्होंने हिंदी में कुछ पंक्तियां लिखीं : इस कोविड की मजाल तो देखो, डॉक्टर पे हमला? कोई नहीं, बहुतों को फेस किया है, इसको भी कर लूंगा। एक डॉक्टर को हड़ताल करने के लिए। उनके पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए, नेटिजेंस ने चिंता व्यक्त की और उनके जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की।

Share:

Next Post

बड़ी खबर: मध्यप्रदेश के शहडोल में भूकंप के झटके

Sun Apr 11 , 2021
शहडोल। जहां एक ओर पूरे देश से कोरोना की बुरी खबरें आ रही है, वहीं मध्य प्रदेश से में एक झटका सामने आया है। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol)में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 रही है । नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी(National Centre Of Seismology) ने इस बात […]