खेल

IPL 2024: टीम इंडिया के बाद इस आईपीएल टीम के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़? जल्द हो सकता है ऐलान

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप खत्म हो चुका है, और वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ की कार्यकाल भी समाप्त हो चुका है. हालांकि, द्रविड़ के पास अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाने का विकल्प है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक द्रविड़ अब बहुत ज्यादा यात्राएं नहीं करना चाहते हैं, और अपने परिवार के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहते हैं. इस कारण से वह टीम इंडिया के साथ अपना कार्यकाल बढ़ाना नहीं चाहते हैं.

हालांकि, अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है कि द्रविड़ आईपीएल की किसी एक टीम के साथ जुड़ सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक राहुल द्रविड़ दो साल के एक बड़े कॉन्ट्रैक्ट के लिए किसी आईपीएल टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं. अगर यह ख़बर सही है तो अगले आईपीएल सीज़न में द्रविड़ वापस आईपीएल में दिखाई दे सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल बड़ा शानदार रहा है. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम ज्वाइन की थी, और अगले दो साल तक के लिए टीम के साथ रहे. उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक गई. इसके अलावा द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल तक भी गई, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.


इन दो बड़ी उपलब्धियों के अलावा राहुल द्रविड़ अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक भी लेकर गए, लेकिन आखिरी पड़ाव पार नहीं कर पाए. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के साथ द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया, और अब वह बहुत ज्यादा यात्राएं करने से बचना चाहते हैं, इसलिए टीम इंडिया की कोचिंग संभालने के इच्छुक नहीं हैं. अब ऐसी ख़बरें आ रही है कि राहुल द्रविड़ आईपीएल टीम के साथ बातचीत कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर द्रविड़ किसी आईपीएल टीम से बातचीत कर रहे हैं, तो वो टीम कौनसी हो सकती है.

इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स के पास कोई हेड कोच नहीं, क्योंकि उनकी हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स की टीम के हेड कोच कुमार संगाकारा भी उन्हें छोड़कर चले गए हैं. इसके अलावा राजस्थान के गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा भी अब मुंबई इंडियंस में जा चुके हैं. लिहाजा, इन दो टीमों में से किसी एक टीम के साथ द्रविड़ की बातचीत होने की संभावना है. हालांकि, द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ काफी वक्त बिता चुके हैं, वह इस आईपीएल टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. ऐसे में हो सकता है कि राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच बन जाएं.

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज फातिमा बीवी का हुआ निधन

Thu Nov 23 , 2023
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की पहली महिला जज (female judge) और तमिलनाडु की पूर्व राज्यपाल न्यायमूर्ति फातिमा बीवी (Fatima Beevi) का गुरुवार (23 नवंबर) निजी अस्पताल में निधन (death) हो गया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वह 96 वर्ष की थीं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने न्यायमूर्ति फातिमा बीवी के […]