देश मध्‍यप्रदेश

खरगोन में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद गृह सचिव डॉ. राजौरा एवं एडीजी माहेश्वरी ने देखे हालात

भोपाल। रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा (Communal Violence on Ram Navami) के बाद खरगोन की स्थिति में सुधार हो रहा है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश  (Additional Chief Secretary of Home Department Dr. Rajesh) राजौरा एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विपिन माहेश्वरी (Additional Director General of Police Vipin Maheshwari) ने मंगलवार का खरगोन का दौरा किया। उन्होंने प्रभावित स्थलों, घरों को देखा एवं दोनों पक्षों के साथ बैठक कर बातचीत की।

 

एसीएस डॉ. राजौरा एवं एडीजी माहेश्वरी ने खरगोन के औरंगपुरा, तालाब चौक, संजय नगर, टवड़ी मोहन टॉकीज, भाटवाड़ी, सराफा बाजार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित व्यक्तियों के क्षतिग्रस्त घरों को भी देखा तथा उनसे बातचीत कर हाल जाने। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनकी हर संभव मदद करेगी।



प्रशासन और पुलिस के दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने नवीन कलेक्ट्रेट भवन में दोनों पक्षों के साथ पृथक-पृथक बैठक की। उन्होंने सभी से मिल-जुलकर रहने एवं शांति बनाये रखने को कहा है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में प्राप्त सुझावों पर भी अमल किया जायेगा।

 

Share:

Next Post

CM ने की कानून-व्यवस्था की समीक्षा, कहा दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Tue Apr 19 , 2022
इंदौर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारा कर्त्तव्य है। प्रदेश में किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं होनी चाहिए, दंगा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में आ रहे त्यौहार निर्विघ्न संपन्न हो, यह हर हालत में सुनिश्चित किया जाए। […]