उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

लड़की की मौत के बाद आज सुबह से महाकाल की होटलों में तलाशी

उज्जैन। महाकाल क्षेत्र की एक होटल की चार मंजिल से लड़की फलांग लगाकर जान दे दी थी और होटल वाले ने इनका कोई रिकार्ड रजिस्टर में दर्ज नहीं किया था। इसके बाद आज सुबह से पुलिस होटल में जाकर ठहरे लोगों से पूछताछ कर रही है तथा रजिस्टर चेक कर रही है।



एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ला ने आईजी के निर्देश पर आज सुबह सभी थाना पुलिस को होटलों की चैकिंग करने को कहा था। इन आदेशों के चलते महाकाल थाना पुलिस ने सीएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह से महाकाल क्षेत्र की होटलों में तलाशी लेना शुरू कर दिया। होटल में जाकर पुलिस द्वारा वहाँ ठहरे लोगों की पूरी जानकारी ली गई तथा होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे चौबीसों घंटे चालू रखने को कहा। वहीं ठहरने वाले लोगों के आईडी प्रूफ चेक किए। उल्लेखनीय है कि महाकाल क्षेत्र के कई होटल संचालक बगैर आईडी प्रूफ के ही लोगों को कमरा उपलब्ध करा देते हंै। इसी के परिणाम में परसों रात अपने प्रेमी के साथ महाकाल क्षेत्र की होटल में ठहरी 17 वर्षीय लड़की ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। एडिशनल एसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि महाकाल क्षेत्र के कतिपय होटल संचालक बगैर आईडी प्रूफ के ही अनैतिक कामों के लिए लोगों को कमरे देेते हैं और उनसे मोटी रकम वसूलते हैं। इसके अलावा नानाखेड़ा क्षेत्र सहित अन्य जगहों की होटलों में भी सुबह तलाशी अभियान चलाया गया।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई : मंगलवार 14 सितंबर 2021

Tue Sep 14 , 2021
आईएएस अफसर का हिन्दूज्म मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की नजरों से उतर चुके एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer) अब भाजपा और संघ से नजदीकी बनाने के लिए भगवा रंग में रंगे नजर आने लगे हैं। डेढ़ साल पहले कमलनाथ (Kamalnath) का झंडा लेकर उनकी जय-जयकार करने और कराने […]