इंदौर न्यूज़ (Indore News)

छात्रा की मौत और सडक़ों की बदहाली के बाद सडक़ खुदाई के वक्त अब बैरिकेडिंग अनिवार्य

इंदौर।  सडक़ों (Roads) की बदहाली, गड्ढों और छात्रा ( student) की मौत के चलते प्रभारी कलेक्टर और निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Municipal Commissioner Mrs. Pratibha Pal) ने इंजीनियरों (Engineers) की लू उतार दी और ताबड़तोड़ मेटल पेंचवर्क (Screwwork) का काम तो शुरू करवाया ही, वहीं यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि अब कहीं पर भी काम करते हुए सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए और उससे संबंधित उपकरण सभी झोन पर उपलब्ध रहें। सडक़ों की खुदाई करते वक्त सुरक्षा की दृष्टि से चारों ओर उसकी बेरिकेटिंग (Barricading) अनिवार्य रूप से की जाए।


निगमायुक्त श्रीमती पाल (Municipal Commissioner Mrs. Pratibha Pal) ने यह भी निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) , मेयर हेल्पलाइन (Mayor Helpline)  की शिकायतों का तीन दिन की समय सीमा में निराकरण भी करें। पीएचई के सहायक यंत्री और उपयंत्रियों को यह भी निर्देस दिए कि गंदे पानी की समस्या को भी गंभीरता से लिया जाए। अभी लगातार बारिश के चलते शहरभर की सडक़ें उखड़ गई हैं, जिसके चलते पिछले दिनों एक छात्रा की मौत भी हो गई। जनप्रतिनिधियों से लेकर मीडिया (Media) द्वारा भी सडक़ों की बदहाली को लेकर रोजाना खबरें प्रकाशित की जा रही है, जिसके चलते सभी 19 झोनों की सडक़ों पर मेटल पेंचवर्क (Screwwork) का कार्य आयुक्त ने शुरू करवाया। सिटी इंजीनियर अशोक राठौर (City Engineer Ashok Rathor) के साथ सभी झोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए, जिसके चलते कल से ही पेंचवर्क (Screwwork) का काम शुरू हो गया। झोन 18, 5, 6, 10, 15, 17, 19 के अंतर्गत रिंग रोड चाणक्यपुरी चौराहे से राजेंद्र नगर मेन रोड, मुसाखेड़ी चौराहे से आईटी पार्क रिंग रोड तक, MR10 रोड चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से बापट चौराहे तक, अटल द्वार गेट से पाटनीपुरा चौराहे ( Patnipura Crossroads)तक, स्टार चौराहे पर, धार रिंग रोड, केसर बाग मेन रोड, मानिक बाग कॉलोनी मैन रोड, तिरूमाला शालीमार कालोनी क्षेत्र, बिचोली मरदाना, मयंक ब्लू वाटर पार्क, बंगाली चौराहा मयूर हॉस्पिटल के सामने, कृष्ण बाग कॉलोनी, प्रेम नगर के साथ ही शहर के विभिन्न जोन एवं वार्ड क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सडक़ों मोरम एवं चुरी डालकर को समतल करने के साथ ही सडक़ों पर मेटल पैच वर्क (Screwwork) का कार्य किया जा रहा है।

Share:

Next Post

Salary कटौती से नाराज Guard ने अपने supervisor को गोली से भून डाला

Thu Sep 30 , 2021
बारह बोर की बंदूक से छाती में दिल के पास मारी दो गोलियां हत्या से पूर्व दोनों के बीच जमकर हुई बहसबाजी भोपाल। एमपी नगर (MP Nagar) इलाके में स्थित निर्माण सदन परिसर में वेतन (Salary) कम मिलने को लेकर हुए विवाद में सिक्युरिटी गार्ड (Security Guard) ने अपनी ही कंपनी के सुपरवाइजर (Supervisor) को […]