बड़ी खबर

चुनाव प्रचार थमने के बाद ध्यान लगाने कन्याकुमारी के विवेकानंद मेमोरियल रॉक जा सकते हैं मोदी!

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के सातवें और अंतिम चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) थमने के बाद तमिलनाडु जा सकते हैं. पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंच कन्याकुमारी (Kanyakumari) स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल (Vivekananda Memorial Rock) पहुंच ध्यान (meditate) कर सकते हैं. सातवें चरण में 57 लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है. इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार 30 मई की शाम 5 बजे थम जाएगा. सूत्रों की मानें तो चुनाव प्रचार थमने के बाद पीएम मोदी के 30 मई की ही रात तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचने का कार्यक्रम है.



जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 31 मई को विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा सकते हैं. 31 मई को पूरे दिन पीएम मोदी रॉक मेमोरियल पहुंच ध्यान कर सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी की 30 मई, गुरुवार को पंजाब में रैली भी है. पीएम मोदी 30 मई को पंजाब के होशियारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पंजाब में चुनावी रैली के बाद पीएम मोदी का तमिलनाडु दौरे पर पहुंचने का कार्यक्रम है जहां वे रात्रि विश्राम भी करेंगे. हालांकि, पीएम मोदी का 31 मई और 1 जून का आधिकारिक कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है.

2019 में प्रचार थमने के बाद केदारनाथ गए थे पीएम

यह कोई पहला मौका नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार थमने के बाद ध्यान लगाने कहीं जा रहे हों. पीएम मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अंतिम चरण की सीटों के लिए चुनाव प्रचार थमने के बाद ध्यान लगाने चले गए थे. तब पीएम मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ गए थे. पीएम मोदी ने उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंच रूद्र गुफा में ध्यान किया था. इस बार पीएम मोदी कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा रहे हैं. पीएम का ये ध्यान कार्यक्रम चुनाव प्रचार थमने और मतदान के बीच का है.

1 जून को इन सीटों पर होना है मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश समेत आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं. यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर 144, पंजाब की 13 सीटों पर 328, पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर 124, बिहार की आठ सीटों पर 134 उम्मीदवार मैदान में हैं.

हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर 37, झारखंड की तीन सीटों पर 52, ओडिशा की छह सीटों पर 66 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण की सीटों के लिए 2105 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे. इनमें से 954 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे. 50 उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया था.

Share:

Next Post

लव जिहाद सबसे पहले झारखंड में आया, JMM-कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

Tue May 28 , 2024
दुमका: झारखंड के दुमका में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हमें पता चला है कि झारखंड ऐसा स्टेट है, जहां सबसे पहले लव जिहाद आया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज की सचाई को सामने नहीं […]