खेल मनोरंजन

कोलकाता और हैदराबाद के मैच के बाद शाहरुख खान से मैदान पर हो गई गलती, हाथ जोड़कर मांगी माफी

डेस्क। मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए आईपीएल (IPL) मुकाबले में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम केकेआर ने शानदार जीत हासिल की। यह आईपीएल के मौजूदा सीजन का पहला क्वालिफायर मैच था, जिसे जीतने के साथ ही कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंच गई है। इस बड़े मैच को देखने के लिए शाहरुख खान के साथ उनके बच्चे सुहाना और अबराम भी आए थे। मैच खत्म होने के बाद एक ऐसी घटना हुई, जिसे लेकर किंग खान ने माफी भी मांगी।

जैसा कि हम जानते हैं कि हर एक मैच के खत्म होने के बाद उस पर बातचीत होती है। लाइव शो में मुकाबले की समीक्षा होती है, खिलाड़ियों से बात की जाती है और मैच के अलग-अलग पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार रखे जाते हैं। केकेआर और एचआरएच के मैच के बाद भी लाइव शो जारी था, जिसकी शूटिंग मैदान में चल रही थी। इसमें आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना बातचीत कर रहे थे। यह वही समय था, जब शाहरुख से अनजाने में गलती हो गई थी।

दरअसल, जब आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना लाइव बातचीत कर रहे थे तो शाहरुख खान दर्शकों की ओर हाथ हिलाते हुए गलती से उनके बीच में पहुंच गए। वो कैमरे के फ्रेम के बीच में आ गए थे। जल्द ही शाहरुख को इसका पता चल गया, जिसके बाद पहले तो वो हल्के से मुस्कुरा पड़े और फिर हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए दिखाई दिए।

इस वाकये को देखकर सुहाना और वहां मौजूद बाकी लोग भी अपने आप को हंसने से रोक नहीं पाए। शाहरुख खान ने आकाश चोपड़ा, पार्थिव पटेल और सुरेश रैना को गले भी लगाया। आकाश ने तो इस मामले पर ट्वीट भी किया। एक यूजर द्वारा अपलोड की गई इस घटना की वीडियो पर आकाश ने लिखा कि शाहरुख खान लीजेंड है। उन्हें ढेर सारा प्यार और सम्मान।
Share:

Next Post

पेटीएम का घाटा चौथी तिमाही में बढ़कर 550 करोड़ रुपये हुआ, कंपनी ने दी जानकारी

Wed May 22 , 2024
नई दिल्ली। फिनटेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 550 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में घाटा 167.5 करोड़ रुपये था। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पेटीएम ब्रांड का स्वामित्व है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि परिचालन आय 2.8 प्रतिशत […]