देश

अंकिता की हत्या के बाद दोस्त को इधर-उधर उलझाता रहा आरोपी

  • ऑडियो टेप से बड़ा खुलासा- पीड़िता के दोस्त ने हालचाल जानने किया था फोन

नैनीताल। अंकिता भंडारी (Ankita bhandari) की हत्या (Murder) के मामले (Case) में नया मोड़ (New twist) आ गया है. इस मामले में एक ऑडियो (Audio) सामने आया है जिसमें आरोपी (Accused) पुलकित आर्य (Pulkit ary) की पीड़िता (Victims) के दोस्त (Friend) पुष्प की कथित तौर पर बातचीत (Conversation) हो रही है. उत्तराखंड स्थित पौड़ी (Poudi) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता (Leader)के भाई के रिसॉर्ट (Resort)में रिसेप्सनिस्ट (Recepsionist) के तौर पर काम करने वाली अंकिता भंडारी के मामले में नया मोड़ आ गया है.


इस मामले में सामने आए ऑडियो में आरोपी पुलकित आर्य की पीड़िता के दोस्त पुष्प से कथित बातचीत हो रही है. वारदात के बाद बीजेपी के नेता का बेटा और आरोपी पुलिकत आर्या ने पीड़िता के दोस्त को गुमराह करने की कोशिश की थी. पीड़िता के दोस्त ने पुलकित को फोन किया था लेकिन पीड़ित के बारे में जानकारी देने की जगह बात घूमाता रहा. बार बार पीड़ित का दोस्त पूछता रहा कि लड़की कहां है लेकिन पुलकित बहाना बनाता रहा.

ऑडियो में पीड़िता के दोस्त को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि अंकिता की तलाश तो हो रही है लेकिन अब तक वह मिली नहीं. इसके जवाब में पुलकित ने कहा- अच्छा. फिर जब दोस्त ने सवाल किया- आपका फोन क्यों लिया था उन्होंने? इसके जवाब में पुलकित ने कहा कि उसका (अंकिता) का फोन स्विच ऑफ हो गया था और उसे आप से बात करनी थी. जब मैंने आपको लास्ट टाइम फोन किया था तो वो उस टाइम पर वो मेरे साथ ही थी. उसने मेरा फोन लिया तो उसने कहा कि फोन दे दे तो उसने कहा कि मॉर्निंग में दे दूंगी. मेरा फोन रात को उसी के पास था.

इसके जवाब में दोस्त ने कहा कि अंकिता ने फोन नहीं किया. उल्टा मैंने तीन बार किया लेकिन फोन नहीं उठा. मैंने आपके (पुलकित) नंबर पर भी फोन किया लेकिन वो भी नहीं उठा…. पीड़िता के दोस्त के जवाब पर पुलकित ने अचरज भले लहजे में कहा कि अरे ये कैसे हो सकता है….

पुष्प को गुमराह करता रहा पुलकित…
पुलकित बातचीत में लगातार पुष्प को गुमराह करता हुआ सुनाई दे रहा है. पुलकित बोल रहा है की हम लोग शाम को अंकिता के साथ निकले थे ऋषिकेश में घूम रहे थे और रात 9 बजे रिजॉर्ट में वापस आ गए थे. अंकिता भी रिजॉर्ट में आई थी, अंकिता ने रात का खाना खाया था. सुबह अचानक अंकिता कमरे में नहीं मिली, हम सभी तलाश रहे हैं उसको.

पुलकित ने कहा मैंने अपना फोन अंकिता को पूरी रात के लिए दे दिया था…..जबकि खुलासा ये हुआ है की हत्याकांड के पहले अंकिता और बाकी आरोपियों के बीच झड़प में पुलकित का फोन नहर में गिर गया ऐसा जांच में आया है, हालांकि हो सकता है पुलकित ने फोन ठिकाने लगा दिया.

पुष्प ने अंकित और भास्कर को फोन लगाया
दरअसल अंकित जब पुलकित और बाकी दो आरोपियों के साथ निकली थी तब भी वो अपने दोस्त से बातचीत कर रही थी अंकिता ने अपने दोस्त से कहा था की वो 8:30 बजे कॉल करेगी लेकिन जब अंकिता ने कॉल नहीं किया था तो अंकिता के दोस्त ने फोन मिलाना शुरू किया था लेकिन अंकिता का फोन नहीं लग रहा था, जिसके बाद पुष्प ने पहले पुलकित फिर अंकित और फिर भास्कर को फोन लगाकर अंकिता का पता पूछना शुरू किया था.

माना जा रहा है कि पुलकित आर्या ने ये भी प्लानिंग की थी की नहर में अंकिता की लाश ठिकाने लगाने से उसकी लाश तो मिलने से रही फिर जब अंकिता का परिवार और पुलिस जांच करेंगे तो सारा आरोप अंकिता के दोस्त पुष्प पर लगा दिया जाएगा.

इसलिए बातचीत में पुलकित पुष्प से कहता है की कहीं अंकिता तुम्हारे साथ तो नहीं चली गई, तुम्हारे पास तो नहीं आई है अंकिता? क्योंकि तुमसे लगातार बात कर रही थी, जिसके बाद पुष्प कहता है की मैं जहां इस वक्त हूं, वब काफी दूर है … अंकिता कैसे आ जाएगी, तुम लोग उसे तलाश करो तुम लोग साथ थे, वरना तुम लोगों को मुश्किल होगी.

गायब होने के दूसरे दिन किया फोन
दरअसल अंकिता के गायब होने के दूसरे दिन फिर पुष्प ने पुलकित आर्या को फोन किया, पुलकित ने बताया की वो पुलिस स्टेशन में बैठा हुआ है, अंकिता का पता लगाने की कोशिश कर रहा है और कहीं न कहीं अंकिता के दोस्त को भी डराकर चुप करवाने की कोशिश कर रहा है. पुलकित का रहा है अभी पुलिस स्टेशन में हूं, सबका कॉल रिकार्ड खंगाला जाएगा, अंकिता ने किस किस से बात की थी सब पता चल जायेगा.

उधर, उत्तराखंड की बेटी के अंतिम संस्कार से परिवार ने इनकार कर दिया है. परिवार पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट की मांग कर रहा है. लड़की के पिता का कहना है कि आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चले और बेटी को जल्द से जल्द इंसाफ मिले.

Share:

Next Post

स्पेशल कोर्ट को ईडी ने बताया पीएफआई के खातों में जमा हुए 120 करोड़ रुपये

Sun Sep 25 , 2022
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लखनऊ में (In lucknow) स्पेशल कोर्ट (Special Court) को बताया कि (Told That) जांच से पता चला है कि पीएफआई (PFI) और उसके संबंधित संस्थाओं (Its Related Entities) के खातों में (In the Accounts) 120 करोड़ रुपये (ज्यादातर नकद) जमा हुए (Rs. 120 Crores Deposited) । यह संगठन […]