जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

दो साल बाद श्रद्धालुओं को मिली इस भगवान के धार्मिक उत्सव को देखने की अनुमति

पुरी: ओड़िशा (Odisha) के पुरी में दो साल के बाद श्रद्धालुओं (Devotees) को भगवान जगन्नाथ (Lord Jagannath) एवं उनके भाई -बहन को स्नान कराने के धार्मिक उत्सव को देखने की अनुमति दी गयी है. 12 वीं शताब्दि में निर्मित इस मंदिर के बाहर 14 जून को इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा.

स्नान यात्रा (bathing tour) में जनभागीदारी की अनुमति देने का निर्णय श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने सेवादारों के साथ एक बैठक के बाद लिया. पिछले दो वर्षों से, कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच, श्रद्धालुओं को ‘स्नाना यात्रा’ में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जा रही थी. एसजेटीए के अधिकारी दुर्गा दास महापात्र (SJTA Officer Durga Das Mohapatra) ने बताया कि इस बार श्रद्धालु 14 जून को ग्रैंड रोड से भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र, भगवान सुदर्शन और देवी सुभद्रा के साथ-साथ स्नान वेदी के दर्शन कर पाएंगे. उसी दिन इन देवताओं को ‘हाती भेस’ (हाथी पोशाक) से सजाया जायेगा.


हालांकि, एसजेटीए ने अभी तक एक जुलाई को रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की भागीदारी पर कोई फैसला नहीं किया है. बता दें कि पुरी में हर साल निकाले जाने वाली रथयात्रा का काम तेजी से चल रहा है. इस 9 दिवसीय पर्व की शुरुआत एक जुलाई से होगी. जिला प्रशासन ने एक बैठक के बाद कहा है कि, अगर कोविड की स्थिति अनुकूल रहती है तो भक्तों को दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी और यदि संक्रमण के मामले बढ़ते हैं तो पिछले 2 साल की तरह इस वर्ष भी यह पर्व बिना श्रद्धालुओं के मनाया जाएगा.

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने चेक बाउंस के मामले में द‍िया ये बड़ा आदेश, जानिए नए नियम

Thu May 19 , 2022
नई दिल्ली: देश में चेक बाउंस (check bounce) के लंबित मामलों की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने देश के पांच राज्‍यों में पायलट प्रोजेक्‍ट (pilot project) के तहत विशेष चेक बाउंस कोर्ट (Cheque Bounce Court) के गठन का आदेश दिया है. इन विशेष अदालतों में चेक बाउंस से संबंधित मामले […]